जयपुर। राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने रिजर्व पुलिस लाईन (Police Line) में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) का आगाज किया है। इसे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश (Rahul Prakash) ने शुरु किया।
Rajasthan Police started Covid Care Center
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट जयपुर एवं नमस्ते डॉक्टर हेल्पलाइन (Namaste Docotor Helpline) 9829774968 के संयुक्त तत्वावधान में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित इस सेंटर को शुरू किया गया है। इस सेंटर को शुरू करने का उद्देश्य पुलिसकर्मियों (Rajasthan Police ) एवं उनके परिजनों को कोविड (CoronaVirus) से संबंधित हल्के लक्षणों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है।
कोविड (CoronaVirus) के लक्षणों वाले मरीजों का आपातकालीन स्थिति तक यहां इलाज किया जायेगा। अभी तीन लोग इस सेंटर में भर्ती हैं। यहां शुद्ध वातावरण उपलब्ध है इसका मानसिक तौर पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है।
उन्होंने बताया कि इस सेंटर में 40 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर व कंसंट्रेटर सहित तैयार किए गए हैं।
जिसमें 30 बेड पुरुषों के लिए एवं 10 बेड महिलाओं के लिए लगाए गए हैं। इन सबके लिए बाथरूम, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, पीने का पानी एवं डस्टबीन भी अलग अलग रखे गए हैं। इस प्रकार कोविड प्रोटोकॉल की सम्पूर्ण गाइड लाइन की पालना की गई है। यहां एम्बुलेंस भी उपलब्ध रहेगी।
Rajasthan Police आमजन से अपील
उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से सड़कों पर नहीं निकलें। जयपुर पुलिस ने अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ 250 मुकदमे दर्ज करने के साथ ही डेढ़ लाख चालान भी किये हैं। आगे भी सख्ती जारी रहेगी।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ अमृता दुहन ने कहा कि पहले अपनी तरफ से यह सेंटर शुरू करने की कोशिश की गई थी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने अपने प्रयासों से नमस्ते डॉक्टर हेल्पलाइन की टीम से सहयोग लिया। इस टीम ने कोविड मरीजों का इलाज करने के लिए हमें और सुदृढ किया है। इसके लिए टीम को बहुत बहुत धन्यवाद।
उन्होंने कहा कि यहाँ पोष्टिक भोजन, ज्यूस, चाय के साथ साथ योग क्रिया के द्वारा स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करवाया गया है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर Rajasthan Police अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल, सहायक पुलिस आयुक्त नरेन्द्र दायमा, आर आई जसवंत सिंह, पुलिस लाईन के डॉ गिर्राज शर्मा, नमस्ते डॉक्टर हेल्पलाइन के वरिष्ठ डॉ सुधांशु, मधुसूदन दाधीच, कनिष्क, डॉ तन्मय, डॉ विवेक, डॉ सुश्री गोयरा, समाजसेवी मनोज बंसल, एम्बुलेंस इंचार्ज आशीष सरदार सहित पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
More News : Covid, Rajasthan Police, covid test near me, covid 19 symptoms, rajasthan police, rajasthan police result, rajasthan police syllabus, rajasthan police verification, rajasthan police si syllabus, police rajasthan, Covid Care Center, CoronaVirus, CoronaCare,