WNTD 2023 : जयपुर। राजस्थान के सभी जिलों में पुलिस विभाग की और से विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) पर बुधवार को तंबाकू बेचने व सार्वजनिक स्थानों पर उपभोग करने वालों के चालान काटे जांएगे। वही पुलिस (Rajasthan Police) की और से आमजन में तंबाकू उत्पादों के हानिकारण प्रभावों से जागरुक भी किया जाएगा।
सुखम फाउंडेशन के राजेंद्र कुमार व सवाईमानसिंह अस्पताल के नाक कान गला विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ पवन सिंघल ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एम.एन., डीजी क्राइम राहुल प्रकाश से मिलकर राज्य में तंबाकू की वर्तमान स्थिति व कोटपा एक्ट व जेजे एक्ट में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्रवाई करने का आग्रह किया।
इस दौरान उन्हे राजस्थान में तंबाकू की वर्तमान स्थिति, तंबाकू के दुष्प्रभाव और उससे होने वाले कैंसर की जानकारी दी गई। वहीं शिक्षण संस्थाओं के आसपास बिक रहे तंबाकू उत्पादों के बारें में बताया।
जिस पर डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश ने विश्व तंबाकू दिवस पर प्रदेश के सभी पुलिस थानों में तंबाकू निंयत्रण अधिनियम 2003 (कोटपा) तथा किशोर न्याय अधिनियम की धारा 77 (जेजे एक्ट) में कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
Tags :World No Tobacco Day, Rajasthan Police,