Sex racket busted : मुंबई। मायानगरी में कोरोना की मार से लोग अभी तक अपने आपको उबार नही पाए। कोरोना के चलते जब सभी काम धंधे बंद हुए तो फिल्मों की शूटिंग भी बंद हो गई थी, जिसके चलते बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए।
इसी के चलते मुंबई में फिल्मों की एक अभिनेत्री (Actress) व टीवी सीरियल (TV Serial) के साथ नामी कपंनियों के विज्ञापन (Advertisement Films) करने वाली एक मॉडल (Model) के सेक्स रैकेट (Sex racket) में पकड़े जाने से कई तरह की जानकारियां सामने आई।
यह दोनो जुहू के फाइव स्टार होटल (Five Star Hotel) से दलाल के साथ पकड़ी गई है। पकड़ी गई अभिनेत्री व मॉडल दो घंटे के 4 लाख रुपये ग्राहकों से लेती और होटल (Hotel) में सेक्स रैकेट को अजांम देती।
लॉकडाउन में बेरोजगार हुई युवतियों ने चलाया सेक्स रैकेट, ऐसे करते थे ग्राहकों से संपर्क
Sex racket in Mumbai : ये है पूरा मामला
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट (High Profile Sex Racket) को पकड़ा तो इस मामले का खुलासा हुआ। जिसमें अभिनेत्री व मॉडल को पकड़ा है। ये दोनों मुंबई के फाइव स्टार होटल (Five Star Hotel in Mumbai) में सेक्स रैकेट (Sex Racket) को चलाने का काम कर रही थी। पुलिस को इसकी जानकारी लंबे समय से मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने इनको पकड़ने के लिए पूरा प्लान बनाया।
मुंबई क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारियों ने फर्जी ग्राहक बनकर दलाल ईशा खान (Isha Khan) से संपर्क किया। जिसके बाद ईशा खान से कहा कि उनके दोस्त को सुपर हिट मॉडल चाहिए। जिस पर उसने व्हट्सअप पर फोटो भेजे।
जिस पर अधिकारियों ने दो लड़कियों (Girls in Mumbai) के फोटो को सेलेक्ट किया। इनमें से एक मॉडल ने कई बड़े ब्रांड के विज्ञापन भी किए है। जबकि दूसरी अभिनेत्री है और कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी है।
Thane Sex Racket : लॉकडाउन में काम नहीं मिला तो अभिनेत्री बनीं सेक्स वर्कर, 2 अभिनेत्री सहित 5 गिरफ्तार
Sex racket : अभिनेत्री व मॉडल लेती है 2 घंटे के 2 लाख रुपए
मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम के साथ 2 घंटे के 4 लाख रुपए तय हुए। जिस पर दोनों मॉडल को भेजने की बात कही गई। तय समयानुसार जुहू में फाइव स्टार होटल (Hotel in Juhu, Mumbai) में कमरा भी बुक करा दिया गया। रात को जैसे ही महिला दलाल होटल में अभिनेत्री व मॉडल के साथ पहुंची तो मौका पाकर क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हे गिरफतार कर लिया।
प्रांरभिक पूछताछ में सामने आया कि दलाल ईशा खान पिछले कई सालों से इस सेक्स रैकेट (Sex Racket) को चला रही है। दो घंटे का दो लाख रुपए फीस लेती है। जिसके बदले वह किसी हाई प्रोफाइल लड़की को होटल (Hotel) में दो घंटे के लिए भेजती है। इसके बदले वह दो लाख रुपए लेती है। इसमें से 50 हजार रुपए अपना कमीशन लेती है और शेष 1लाख 50 हजार रुपए की राशि हाई प्रोफाइल लड़की (High Profile Girls) को दे देती है।
Mumbai : Sex racket अभिनेत्री व मॉडल ने अपनी सेक्स रैकेट की कहानी
प्रांरभिक पूछताछ में अभिनेत्री (Actress) व मॉडल (Model) ने बताया कि देशभर में कोरोना लॉकडाउन (CoronaVirus) के चलते सभी काम के साथ फिल्मों की शूटिंग (Film Shooting) भी बंद हो गई थी। किसी तरह का काम नही मिला। लगातार काम नही मिलने पर हालात विकट हो गए। इसलिए वे इस तरह के सेक्स रैकेट (Sex Racket) से जुड़ी।
जिसमें ईशा खान ग्राहकों से संपर्क कर उनको अभिनेत्री, कॉल गर्ल्स व मॉडल के हाई प्रोफाइल फोटो शेयर कर देती। जिसके बाद जो सौदा तय होता उसके साथ ही समय, तारीख और मूल्य भी तय किया जाता। इसके बाद मुंबई के पॉश इलाके जुहू (Juhu) या अन्य जगहों पर (Hotel) होटल में कमरा बुक कराया जाता।
इसके बाद जिस अभिनेत्री व मॉडल को पंसद किया जाता उको कमरे में भेजा जाता। इसके लिए दो घंटे के दो लाख रुपए की राशि वसूल की जाती। यह सिलसिला इसी तरह से चल रहा था।
इन पर सांताकू्रज पुलिस ने इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
राजस्थान : महिला के शरीर में मिले दो प्राइवेट पार्ट और दो गर्भाशय, डॉक्टर्स भी हैरान
More News : luxury hotel in Juhu in Mumbai, luxury hotel, luxury hotel in Mumbai, actress and models in sex racket, Maharashtra crime news, mumbai crime branch, mumbai crime news, Mumbai Maharashtra News in Hindi, Mumbai Sex racket exposed by crime branch, Top models and actress arrested in mumbai sex racket, Raj Kundra pornography Case, मुंबई में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश