Sex racket busted in Noida : नोएडा। कोरोना संक्रमण (CoronaVirus) के चलते महानगरों के साथ छोटे शहरों में काम करने वालों के सामने रोजगार (Jobs) का संकट आ खड़ा हुआ है। लॉकडाउन (Lockdown) में बेजरोगा हो चुकी युवतियों (Girls) को वेश्यावृति (Prostitution) जैसे घिनौने काम में भी उतरना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला नोएडा (Noida) से सामने आया है।
Sex racket busted in Noida : ये है पूरा मामला
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के नोएडा (Noida) में नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एक मकान (House) में चल रहे सेक्स रैकेट (Prostitution in Noida) का पर्दाफाश किया है और मौके से 3 युवतियों (Girls Arrested) को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवतियां बेरोजगारी (Girls in Noida) के चलते इस धंधे में संलिप्त हुई।
यह भी पढ़ें : Queen Valeria Messalina: महारानी वेलेरिया मेसालिना ने 24 घंटे में 25 पुरुषों के साथ बनाए संबंध, वेश्या भी हार गई
नोएडा पुलिस (Noida Police) को सूचना मिली थी कि सेक्टर 122 के सी- ब्लॉक में एक मकान में कथित रूप से सेक्स रैकेट (Sex Racket in Noida) चलाया जा रहा था। जिस पर पुलिस ने योजना बनाकर छापेमारी की और मौके से रैकेट (Sex Racket) चलाने वाली संचालिका, दो युवतियों समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की हैं।
लॉकडाउन से बेरोजगार हुई युवतियां
पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई युवतियों ने बताया कि वे लॉकडाउन (Lockdown) के चलते बेरोजगार (Jobs) हो गई थी और रोजगार (Jobs in Noida) की तलाश कर रही थी। इसी के चलते वे इस दलदल (Prostitution in Noida) में उतर गई।
यह भी पढ़ें : Moviespapa : मूवी पापा से किसी भी मूवी को अच्छे प्रिंट में करें डाउनलोड
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि इस सेक्स रैकेट (Prostitution) को चलाने वाले अलग अलग माध्यमों से ग्राहकों (Costomer) से संपर्क करते थे और सेवाएं देने के बाद अच्छी खासी मोटी रकम वसूलते थे।
यह छापेमारी सहायक पुलिस आयुक्त अब्दुल कादिर के नेतृत्व में की गई।
पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस थाने के सामने एंबुलेंस में युवती संग रंगरेलिया मनाते पकड़े 3 दोस्त
पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक की महिला मित्र ने लगाई फांसी , लिखा उमंग अब मैं इंतजार नहीं कर सकती
More News : Sex racket busted in Noida, Girls, Sex racket busted, prostitution, is prostitution legal in india, prostitution in india, Sex Racket, Sex, Sex in Noida, Noida Police, Jobs in Noida, Girls Arrested, Prostitution in Noida, CoronaVirus, Lockdown, Jobs, कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन,