वाराणसी। कोरोना संक्रमण (CoronaVirus) के बीच पूरा देश संकट से गुजर रहा है, वहीं कुछ लोग अपनी मौज मस्ती में सब कुछ भूल रहे है। इसका ताजा उदाहरण उतरप्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) के रामनगर (Ramnagar) स्थित सूजाबाद पुलिस चौकी से यह सामने आया है।
कोरोना काल (CoronaVirus) में मरीजों को लाने ले जाने के लिए काम आ रही एंबुलेंस इन दिनों लोगों के लिए मौज मस्ती का जरिया बनती जा रही है। इस तरह का एक मामला वाराणसी से सामने आया है।
जहां तीन दोस्त एक युवती (Girl Caught with two boys) के साथ एंबुलेंस में पुलिस चौकी के सामने रंगरेलियां मना रहे थे। मौके से पुलिस ने तीनों युवकों को युवती के साथ आपतिजनत (Objectionable Condition at Ambulance) हालत में गिरफतार कर लिया। पुलिस को यह एंबुलेंस हिलती नजर आई तो इस सारे मामले की कहानी सामने आई।
ये है पूरा मामला
उतरप्रदेश के वाराणसी के सूजाबाद पुलिसथाना के सामने खड़ी एक एंबुलेंस (Ambulance) हिल रही थी। जब एंबुलेंस हिल रही थी तो लोगों को शक हुआ और उन्होने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर जब पुलिस ने एम्बुलेंस का गेट खुलवाया तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गई। पुलिस ने मौके पर एंबुलेंस से तीनों युवकों को युवती के साथ आपतिजनक स्थिति में पकड़ा।
पकड़े गए युवकों व युवती से पुलिस ने पूछताछ शुरु की। जिस पर सामने आया कि एंबुलेंस मण्डुवाडीह के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में किराये पर दिया गया। इसको किराया 15 हजार रुपये मासिक पर लगा रखा था। इस एंबुलेंस से मरीजों के लिए प्रयोग किया जाता है।
इस एंबुलेंस को चलाने के लिए लंका के नगवा के एक युवक को रखा।
इस युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर एक युवती को एंबुलेंस (Girl in Ambulance) में बिठाकर सूजाबाद पुलिस चौकी (Sujabad Police Chowki) के पास लेकर पहुंचे। इसमें सवार तीनों युवकों ने युवती के साथ अश्लील हरकतें शुरु कर दी। इसको देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस (Police) इनसे पूछताछ कर रही है। इसके बाद एम्बुलेंस को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। रामनगर पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा व एम्बुलेंस सीज की जाएगी।
दरअसल इन दिनों एंबुलेंस के माध्यम से इस तरह के कई मामले देशभर से सामने आ रहे है।
दिल्ली की युवती से 25 युवकों ने किया गैंगरैप
More News : sexy girl, girl, the girl on the train, beautiful girl, varanasi, varanasi news, varanasi weather, varanasi temperature, varanasi news today, varanasi latest news,
Objectionable condition in ambulance, man and girl masti in ambulance, man and girl enjoy in ambulance, ambulance varanasi, ambulance in varanasi, varanasi ambulance news, ram nagar varanasi, Varanasi News in Hindi, Latest Varanasi News in Hindi, Varanasi Hindi Samachar, Young Girl Caught, Ambulance in Varanasi,