MG Task earning app : नई दिल्ली। देशभर में ऑनलाइन पेमेंट कमाने (Online Earning App) के चक्कर में इन दिनों बहुत सारी कपंनियां सक्रिय है। इन कपंनियों में देश के लाखों निवेशक अपनी किस्मत चमकाने की कोशिश में लगे है। आए दिन कई कंपनियां अपना कारोबार (Business) समेट कर फरार भी हो रही है।
ऐसा ही मामला एमजी टॉस्क (MG Task) का है, जिसमें ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) पिछले शनिवार से बंद है। कपंनी के कस्टमर केयर (MG Task Costumer Care) से भी 21 अगस्त 2021 से अभी तक किसी को संतुष्टि भरा जवाब व भुगतान नही मिल पा रहा है।
एमजी टॉस्क ((MG Task) में ऑनलाइन काम (Work from home jobs) करने नई दिल्ली के एक युवा अमित कुमार (परिवर्तित नाम) ने बताया कि यह कपंनी पिछले कई माह से ऑनलाइन कमाई (Earn money online) का लालच देकर लोगों को जाल में फसा रही थी।
MG Task : एमजी टॉस्क प्लान
उन्होने बताया कि कपंनी (MG Task) ने सबसे पहले वीआईपी नंबर एक, दो, तीन, चार और पांच का प्लान जारी किया। जिसमें कपंनी की और इंसेटिव प्लान भी दिया जारी किया हुआ था। कंपनी की और से सभी वीआईपी प्लान में पांच रुपए से लेकर 19 रुपए तक का टास्क मूल्य दिया जा रहा था।
इसमें काम करने वाले को यू-ट्यूब (Youtube) के वीडियो को लाईक करने का काम इस कपंनी की और से कराया जा रहा था। इसक बदले में प्रतिदिन प्रति टास्क का भुगतान कपंनी की और से किया जा रहा था।
MG Task : एमजी टॉस्क वीआईपी 6 और 7
इसके बाद कपंनी ने वीआईपी 6 और 7 को जारी किया। जिसमें 11 रुपये और 19 रुपए से टॉस्क करने का काम मिल रहा था। अधिकतर लोग (VIP) वीआईपी 5 तक के टॉस्क ही खरीद रहे थे।
जिसके चलते कंपनी ने पिछले शनिवार से ही इंसेंटिव को भी 11 हजार रुपए तक कर दिया। ताकि लोग इसके लालच (earn money online) में आकर अधिक से अधिक रिचार्ज करा सकें।
MG Task Costumer Care : एमजी टॉस्क कस्टमर केयर पर भी कोई जवाब नही
एमजी टॉस्क की और से जब कोई भी इनका प्लान खरीदता तो उसे कंपनी के बनाए गु्प ((MG Task Whatsapp Group) में उसको शामिल कर दिया जाता। इसके बाद उसे कोई परेशानी या तकनीकी दिक्कत होती तो वे सीधे कस्टमर केयर (MG Task Costumer Care) पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान पा लेते।
MG Task : एमजी टॉस्क भुगतान को लेकर ये दिया जवाब
एमजी टॉस्क (MG Task) की और से पिछले चार दिनों से जब दिया जा रहा था कि भुगतान 72 घंटे के अंदर मिल जायेगा। जिस पर बुधवार को यह समय पूरा हुआ तो नया फरमान आ गया। जिसमें लिखा था कि आपको इस भुगतान के लिए अपना रिचार्ज करना पड़ेगा तभी आपका अकांउट एक्टिवेट हो पाएगा।
MG Task : एमजी टॉस्क व्हाट्सएप पर ग्रुप में कई कमेंट
एमजी टॉस्क की और से बनाए गए ग्रुप में निवेशक अपना गुस्सा बड़े पैमाने पर निकाल रहे है। कुछ लोग कई तरह के फोटो भी शेयर कर अपनी भड़ास निकाल रहे है।
MG Task : एमजी टॉस्क ने बंद किया कस्टमर केयर
एमजी टॉस्क कपंनी ((MG Task) ने भागने का पूरा प्लान कर लिया है, जिसके चलते अधिक से अधिक रुपए लोगों को किसी तरह से झांसे में लेकर निकालने का काम इनके द्वारा किया जा रहा है। इसी के चलते एमजी टॉस्क ने अपना कस्टमर केयर भी वन वे कर दिया है। सिर्फ कपंनी अपनी बातचीत रख सकती है। गु्प में सिर्फ एडमिन ही अधिकृत है।
MG Task : एमजी टॉस्क ने दिया समय
एमजी टॉस्क (MG Task) ने लोगों को 26 अगस्त 2021 से लेकर 29 अगस्त 2021 तक का समय दिया है कि सभी अपने अकांउट (MG Task account) को रिचार्ज कर ले। सभी का अकाउंट रिचार्ज करने पर ही एटिवेट होगा। इस तरह का मैसेज ग्रुप में कंपनी (MG Task) की और से शेयर किया जा रहा है।
Fraud Company : कंपनियों से सावधान रहे
इस तरह की कई कपंनिया (Online Earning Fraud Company) लोगों को इन दिनों गुमराह कर धन बटोरने का काम कर रही है। इनमें से कुछ तो धन बटोर कर रुखस्त हो गई और कुछ आने वाले दिनों में तैयारी कर रही है। इसलिए इस तरह की कंपनियों से सावधान रहे।
देश के लाखों लोगों के रुपए इसमें फस गए है और उन्हे इंतजार है कि उनका निवेशित व टॉस्क (Online Earning) के बदले मिलने वाले रुपये उन्हे मिलेंगा। ये कब मिलेगा इसका किसी को पता नही है।
MG Task online Fraud असली कहानी का सच
MG Task Fraud : एमजी टॉस्क ने की ऑनलाइन करोड़ों की ठगी, देशभर में यूजर हुए परेशान
More News : MG Task, MG Task app, MG Task online, MG Task Payment, Work from home jobs, money, online jobs, how to earn money online, earn money online, how to earn money, how to make money online, earn money from home, money earning apps, how to make money online for free, how to make money online for beginners,