बाड़मेर (Barmer News)। जिले के (Balotra Police) बालोतरा मे (Spa Center) स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे वेश्यावृति गिरोह का पर्दाफाश कर 4 युवतियों व 3 युवकों को मौके से पुलिस ने गिरफतार किया है। पकड़े गए युवकों में स्पा सेंटर संचालक भी शामिल है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि जिलेभर में (Barmer SP) पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत् कस्बे में स्पा सेंटर पर वेश्यावृति की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देशन में सुभाष खोजा वृताधिकारी वृत बालोतरा के नेतृत्व में निरंजन प्रताप सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना की पुलिस टीम के साथ स्पा सेंटर की आड में चल रहे वेश्यावृति के गोरख धन्धे पर दबिश दी। मौके से 4 युवतियेां एवं 3 व्यक्तियों को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
ये है पूरा मामला
उन्होने बताया कि पिछले कुछ समय से स्पा सेन्टर में वैश्यावृति चलने की शिकायते निरंतर मिल रही थी तथा कोरोना महामारी के दौरान एक स्पा सेन्टर में युवती के कोरोना पोजिटिव पाये जाने पर कस्बा बालोतरा में चल रहे स्पा सेन्टर पर पुलिस थाना द्वारा निरंतर निगरानी रखी गई। जिसके बाद सुभाष खोजा पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा पचपदरा रोड़ (City Squre Hotel) सिटी स्क्वेयर होटल के सामने स्थित (Relax Spa Center) रिलेक्स स्पा सेन्टर पर दबिश देकर देह व्यापार कर रही 04 युवतियों 0 3 युवकों को गिरफतार कर लिया। इनमें चन्दा पत्नी गोबी जाति शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी डी -437 , सेक्टर 15 ए , फरीदाबाद ( हरियाणा ) हाल गली नं . 09 , महिपालपुर , दिल्ली, सोनिया पत्नी अजय जाति बुद्धिष्ठ उम्र 32 वर्ष निवासी सिन्धुपाल चैक , थामपालकोट , काठमान्डु नेपाल हाल 05 कैलाश कोलोनी , साउथ दिल्ली ,सुषमा पत्नी ज्ञानेश जाति गौतम उम्र 26 वर्ष निवासी नगेहरी , थाना फतेहपुर जिला उन्नाव ( उतरप्रदेश ) हाल आई.एम.टी. मानेसर ( भागरोला ) गली नं . 02 रमेश सोसायटी , सफीला पत्नी ताहिर शेख जाति मुसलमान उम्र 28 वर्ष निवासी पोलासीपाड़ा , थाना किशनगर , जिला किशनगर ( पश्चिम बंगाल ) एंव संचालक सुनील पुत्र रणछोडराम जाति वाल्मिकी उम्र 28 वर्ष निवासी रामदेव कोलोनी , जालोर , अविनाश पुत्र रामसिंह जाति सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी गांधीपुरा , बालोतरा तथा राजू पुत्र घेवरराम जाति भील उम्र 20 वर्ष निवासी कचहरी रोड के सामने , बालोतरा को मौके से गिरफतार किया गया।
इन सभी भादस की धारा 3,4,5,6,7 पीटा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई।
पुलिस टीम
स्पा सेंटर पर कार्रवाई में सुभाष खोजा पुलिस उप अधीक्षक , बालोतरा, निरंजनप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी, करनाराम हैड कानि., दुर्गाराम कानि, उदयसिंह कानि., अशोक कुमार कानि, गेनी महिला कानि., कैलाशदान कानि. चालक, मोहनराम कानि . चालक शामलि रहे।