Barmer Bus Truck Accident : बाड़मेर। बाड़मेर (Barmer) जिले के जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jodhpur National Highway) पर भांडियावास गांव के पास बुधवार को बस-ट्रेलर (Barmer Bus Truck Accident) की आमने सामने भिड़ंत के बाद आग लगने से (12 Burnt to Death) 12 जनों की जलने से मौत हो गई। जबकि बस में सवार दो दर्जन गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया।
पचपदरा पुलिस थाना की टीम भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची।
इस हादसे पर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी, (Narendra Modi) राज्य के मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत, (Ashok Gehlot) केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित अनेक नेताओं ने संवेदना व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री (PM) ने इस हादसे में मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इस हादसे में घायलों को 50-50 हजार रुपये भी दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की।
बाड़मेर जिला पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांडियावास गांव के पास बुधवार को (Barmer Bus Truck Accident) बस-ट्रेलर की आमने सामने भिड़ंत के बाद आग लग गई। जिसमें 12 जनों की जलने से मौत हो गई। मृतकों में ट्रेलर चालक भी जिंदा जल गया।
पुलिस ने स्थानीय नागरिकों की मदद से बस से जलो हुए शवों को बाहर निकाला। जिन्हे जोधपुर के अस्पताल में भेजा गया। इस हादसे में गंभीर घायलों को राजकीय अस्पताल नाहटा भेजा गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद इन्हे जोधपुर भेज दिया गया।
Barmer Bus Truck Accident Injured List : इस हादसे में घायलों की सूची
प्रदीप कुमार (32), जोधपुर,
ज्योति (35), तमिलनाडु,
अयप्पन, निवासी तमिलनाडु,
मुकेश कुमार (35), बालोतरा,
अकबर अली (50),जालौर,
पूजा (26) जोधपुर,
सुरेंद्र सिंह (31) निवासी सिवाना,
संतोष कुमार (21), निवासी थापन,
सुखी (25), आसोतरा,
शकील (35) जोधपुर,
माफी (18) पचपदरा,
स्वरुप कुमार (18) निवासी सराणा,
जियाराम, निवासी उमरलाई,
भोमाराम, (22) निवासी शोभडावास,
पर्वत सिंह (32) निवासी डूंगरगढ़, जिला बीकानेर,
हर्षित सिंह (3) व सुमन कंवर निवासी डूंगरगढ़, जिला बीकानेर,
अंबाराम, निवासी बालोतरा,
गिरधारी लाल, निवासी हूडों की ढ़ाणी, कवास बाड़मेर,
विजया गणेशन, तमिलनाडु,
खुर्शीदा बानो, बालोतरा
नर बानो बालोतरा घायल हो गए।
इस हादसे के बाद राजमार्ग पर लबां जाम लग गया। जिसे पुलिस ने दोपहर बाद खुलवाया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे की जानकारी जिला कलक्टर से ली। सभी घायलों का बेहतर इलाज कराने के लिए भी निर्देशित किया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डा.सतीश पूनिया, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा , पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अनेक नेताओं ने इस हादसे पर संवेदना व्यक्त की है।
इस हादसे की सूचना पर प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, संभागीय आयुक्त डा.राजेश शर्मा, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, जिला कलक्टर लोक बंधु व पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव सहित अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
It is saddening that people have lost their lives due to a bus-tanker collision at the Barmer-Jodhpur Highway in Rajasthan. In this hour of grief, my condolences to the bereaved families.
I pray that the injured have a quick recovery: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 10, 2021
An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives due to the accident at the Barmer-Jodhpur Highway in Rajasthan. The injured would be given Rs. 50,000 each: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 10, 2021
बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 10, 2021