बाड़मेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आरएएस परीक्षा 2018 (RAS Exam 2018) के साक्षात्कार में अधिक नंबर दिलाने के लिए (Bribe) बीस लाख रुपए नकदी के मामले में जिले के कल्याणपुर पुलिसथान के पास एक सरकारी स्कूल (Government School) के प्रिंसीपल (Principal) सहित दलाल को गिरफतार किया गया है। प्रिंसीपल द्वारा बीस लाख रुपए की राशि वापिस दी जा रही थी।
एसीबी के डीजी बीएल सोनी के निर्देश पर डीआईजी विष्णुकांत के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
मौके पर (School (Principal) किशनराम ने कहा कि मेरे घर पर अमानत के रुप में मेरे रिश्तेदार ने बीस लाख रुपए रखे थे। आज वह वापिस लेने के लिए आए थे।
एसीबी की टीम (ACB Team) ने सरकारी स्कूल के प्रिंसीपल जोगाराम, दलाल किशनाराम व रुपए देने वाले ठाकरा राम को गिरफतार किया है। प्रिंसीपल व दलाल ने बीस लाख रुपए की राशि ली।
एसीबी की टीम ने किशनराम, जोगाराम, ठाकरा राम को 20 लाख रुपए सहित पकड़ा है।
यह राशि आरएएस भर्ती परीक्षा 2018 (RAS Exam 2018) के साक्षात्कार में अधिक नंबर दिलाने की एवज में ली रही थी। रिश्वत की राशि देने के बाद भी जब आएएस परीक्षा में नंबर कम आए तो प्रिंसीपल (School (Principal) को रुपए वापिस देते समय एसीबी की टीम ने पकड़ लिया।
ये है पूरा मामला
एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि बाड़मेर ग्रामीण (Barmer Police) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह लखावत व एसीबी की टीम ने थाने के पास एक गाड़ी को रुकवाया और तलाशी ली। गाड़ी में बीस लाख रुपए रखे हुए मिले। पूछताछ में सामने आया कि आएएस भर्ती परीक्षा के अभ्यार्थी के चाचा जोगाराम सहारण बाड़मेर से यंहा किशनराम के पास रुपए लेने आए थे। उनको यह राशि आरएएस परीक्षा में नंबर अच्छे दिलाने के बदले रुपए लिए थे। यह राशि इंटरव्यू से पूर्व दिए गए।
अभ्यार्थी के परीक्षा में 166 व इंटरव्यू में 54 नंबर मिले है। इसलिए आशा के अनुरुप नंबर नही आने पर यह राशि वापिस लेने आए थे ।
एसीबी की टीम इनसे पूछताछ कर रही है कि इस मामले में और कौन लोग शामिल है।
एसीबी की टीम इस मामले की जांच कर रही है। वहीं स्कूल प्रिंसीपल (Principal) व दलाल व अन्य से पूछताछ की जा रही है।
More News : Bribe, Principal, RAS Exam 2018, Barmer School Principal, twenty lakhs Rupees, Barmer ACB News, ACB Arrests School Principal,