बाड़मेर। भारत -पाकिस्तान अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर देश की पहली (emergency landing strip) इमरजेंसी एयर स्ट्रिप (ईएलएफ) का (Satta-Gandhav stretch on NH-925A) सता-गंधव खंड में राष्ट्रीय राजमार्ग 925 ए पर (IAF) भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के हरक्यूलिस सहित अन्य फाइटर विमानों के लिए उद्वघाटन किया।

इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) व सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी हरक्यूलिस में उड़ान भरी। इमरजेंसी एयर स्ट्रिप (ईएलएफ) पर सुखोई, जगुआर सहित अन्य फाइटर सहित अन्य विमानों का ट्रायल सफल (Landing Facility (ELF)) रहा।

इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब तक आपने सड़क पर गाड़ी, बैलगाड़ी या कार को चलते हुए देखा होगा, लेकिन अब आप किसी राजमार्ग पर पहली बार हवाई जहाज को देखेंगे। इन सड़कों पर हवाई जहाज और फाइटर प्लेन भी उतरेंगे।

उन्होने अंर्तराष्ट्रीय सीमा के पास इस तरह की एयर स्ट्रिप को बनाकर यह संदेश दे दिया है कि भारत किसी भी तरह का मुकाबला करने के लिए और आने वाली हर चुनौति स्वीकार करने के लिए तैयार है।

एयर स्ट्रिप (emergency landing strip) पर सुखोई एम 30, आईएएफ के एएन 32, सैन्य परिवहन विमान, एमआई17वीं हेलीकाप्टर ने भी इमरजेंसी लैंडिग की।
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh will be visiting Barmer and Jaisalmer in Rajasthan tomorrow. He will review the operations, attend the MRSAM induction ceremony and also interact with the IAF personnel stationed in Jaisalmer.
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) September 8, 2021

https://www.facebook.com/hellorajasthan/videos/373652740972368
More News : IAF, Indian Airforce, Emergency Landing Field, National Highway 925A, Barmer, Rajasthan, Jalore, Indian Air Force, Rajnath Singh, Nitin Gadkari, RKS Bhadauria, Bipin Rawat