बाड़मेर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal)ने कहा कि पंचायती राज (Gram Panchayat Election 2020)चुनाव में आपका एक एक वोट रालोपा को मजबूत करेगा, क्योंकि इस चुनाव में भाजपा व कोंग्रेस को हार जीत का कोई फर्क नही पड़ेगा मगर रालोपा के प्रत्याशी जीतते है तो गांव, गरीब व किसान की आवाज बुलंद होगी और 2023 के चुनाव में आरएलपी को मजबूती मिलेगी। बेनीवाल शनिवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर एक दर्जन स्थानो पर जन सम्पर्क सभाओं को संबोधित कर रहे थे।
बेनीवाल ने पंचायतीराज चुनाव की सभाओं में जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में आरएलपी उम्मीदवारों के समर्थन मतदान की अपील की।
सांसद की सभाओं में भीड़ का जन सैलाब उमड़ा वहीं लोगो मे रालोपा के समर्थन में खासा उत्साह देखने को मिला।
इन गांवों में किया दौरा– डंडाली फांटा,सिणधरी, बेरीवाला तला ,सेवनियाला (बायतू) ,बाटाडू , उण्डू, रतेऊ(गिड़ा) ,हीरा की ढाणी(गिड़ा) ,परेऊ(गिड़ा) ,पचपदरा आदि गांवों में जन सम्पर्क सभाओं को संबोधित किया।