Satveer love marriage Sonia in Bharatpur : भरतपुर। राजस्थान में एक बार फिर शिक्षक (Teacher) ने मानवता को शर्मसार करने वाला काम किया है। ऐसा ही मामला भरतपुर जिले से सामने आया है। जहां शिक्षक ने अपने से बीस साल छोटी अपनी शिष्या के साथ (love marriage) लव मैरिज रचा ली।
Satveer love marriage Sonia in Bharatpur : ये है पूरा मामला
आपने लव स्टोरी को खूब पढ़ी होंगी लेकिन समाज को आईना दिखाने वाले, अभिभावक, भविष्य का निर्माण करने वाले एक 40 वर्षीय शिक्षक ने अपने से बीस साल छोटी छात्रा से लव मैरिज की है। इस मामले में छात्रा के परिजनों की और से गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया गया।
English Coaching Class : अंग्रेजी की कोचिंग से चला सिलसिला
भरतपुर जिले के जनूथर स्थित सरस्वती आईटीआई काॅलेज में शिक्षक सतवीर बच्चांे को अंग्रेजी विषय पढ़ाता था। एक साल पहले शिक्षक ने आईटीआई काॅलेज में पढ़ाना तो बंद कर दिया, लेकिन वह छात्रा सोनिया को पढ़ाने के लिए नदबई से जनूथर आना शुरु कर दिया।
Love Story start in Tution : ट्यूशन से शुरु हुआ प्यार
शिक्षक सतवीर और छात्रा सोनिया का प्यार ट्यूशन के दौरान शुरु हुआ। सोनिया अपनी स्नातक की पढ़ाई के बाद एीएड की तैयारी करने वाली थी। इसलिए उसके पिता ने वर्ष 2017 मंे शिक्षक के पास ट्यूशन लगा दिया। इसी दौरान पढ़ाई के साथ दोनों में लव अफेयर बढ़ता गया।
Love Marriage in January 2022 : जनवरी माह में भागकर रचाई शादी
वर्ष 2022 के शुरुआती जनवरी माह में ही जब सोनिया अपनी बुआ के घर भरतपुर गई तो वहां से दोनों ने भागने का फैसला कर लिया। 21 जनवरी 2022 को दोनों ने भागकर अजमेर में शादी कर ली। जब वह घर से भाग गई तो उसके परिजनों ने मथुरागेट पुलिसथाना में सोनिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
एसडीएम के सामने हुए पेश
शिक्षक व युवती ने शादी के बाद एसडीएम के सामने पेश होकर बताया कि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है। युवती ने अपने पिता व अन्य परिजनों को वापिस घर जाने से मना कर दिया। परिजनों ने काफी समय तक मनाने की कोशिश की लेकिन उसने जाने से इंकार कर दिया। इसके बाद दोनों वापिस चले गए।
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
More News : satveer, sonia, love story, bharatpur news, rajasthan news, valentines day, Satveer love marriage, 20 years old student Sonia,