Deva Gurjar Murder Case : जयपुर। राजस्थान में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर (Deva gurjar) की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर (Babu Gurjar) को जंगलों से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके साथ चार अन्य आरोपियों को भी पकड़ा है।
पुलिस इन सभी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी। एसआईटी की टीम इन सभी से गहनता से पूछताछ कर रही है।
Deva Gurjar Kota Murder Case : पुलिस ने की पुष्टि
कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने बताया कि राजस्थान में चर्चित हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर को गिरफ्तार किया है। हत्या के सभी आरोपियों की पहचान की जा सकी है।
पुलिस ने मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में ड्रोन में सर्च अभियान भी चलाया गया।
Deva Gurjar Kota Murder : देवा गुर्जर की रावतभाटा में हुई हत्या
राजस्थान के कोटा के आरकेपुरम पुलिसथाना का हिस्ट्रीशीटर था और तीन दिन पहले ही दिन दिहाड़े रावतभाटा स्थित एक सैलून की दुकान पर इसकी हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद कोटा क्षेत्र में भारी हंगामा हो गया। भारी सुरक्षा के बीच बोराबास गांव में देवा गुर्जर का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Tina Dabi IAS Marriage : टीना डाबी रचाने जा रहीं शादी, जाने कौन है हमसफर
रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
Tags : deva gurjar, deva gurjar don, deva gurjar kota, deva don murder case ,