जयपुर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास बुधवार को मोटरसाइकिल से विधानसभा पहुंचे। पहली बार बीकानेर (पश्चिम) से विजय हासिल करने वाले व्यास ने पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी से मुलाकात की। इसके बाद वे पार्टी कार्यालय से मोटर साइकिल से ही विधानसभा पहुंचे।
उल्लेखनीय की व्यास ने विधानसभा चुनाव से पूर्व से ही मोटर साइकिल के माध्यम से आमजन के बीच पहुंचने के लिए पहचाने जाते हैं। चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने यह विश्वास जताया था कि विधायक बनने के बाद भी वे आमजन के बीच इसी प्रकार मोटरसाइकिल से ही पहुंचेंगे। इसी क्रम में विधायक व्यास पहली बार मोटरसाइकिल के माध्यम से ही विधानसभा पहुंचे।
विधायक व्यास ने संस्कृत भाषा में ली शपथ
राजथान विधानसभा में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने संस्कृत भाषा में अपनी शपथ ली। इस दौरान अपनी शपथ से पूर्व जय श्रीराम का उदघोष किया और अपनी शपथ ली।
Tags : Bikaner ,MLA, Jethanand Vyas,assembly,motorcycle,