बीकानेर। बीकानेर (Bikaner) जिले के नोखा कस्बे (Nokha) में बहुचर्चित दुष्कर्म प्रकरण में आरोपियें को पॉक्सो कोर्ट (Posco court) के न्यायाधीश ने मंगलवार को सजा सुनाई। जिसमें मुख्य आरोपी शारीरिक शिक्षक (Physical Teacher) को आजीवन कारावास ( Life imprisonment) व महाविद्यालय के प्राचार्य व छात्रावास (Hostel Warden) की वार्डन व उसके पति को छह-छह साल की सजा सुनाई गई है। इस मामले की सुनवाई शनिवार को हुई थी लेकिन फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।
पॉक्सो कोर्ट (Posco court Bikaner) के न्यायाधीश देवेंद्र सिंह नागर ने दुष्कर्म प्रकरण में आरोपी जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के शारीरिक शिक्षक विजेंद्र सिंह को नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की धारा 376 के तहत् आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
वार्डन प्रिया शुक्ला व उनके पति प्रतीक शुक्ला को इस मामले में दोषी मानते हुए छह-छह साल की सजा सुनाई है। संस्थान के मालिक ईश्वर चंद बैद को न्यायालय ने दोषमुक्त करार दिया। उन्हे इस मामले में संलिप्त नही पाया गया।
परिवादी की ओर से अनवर अली सैयद व बजरंग छीपां ने पैरवी की।
पांच साल पहले नोखा के जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में बीएसटीसी द्वितिय वर्ष में अध्ययन कर रही नाबालिग छात्रा के साथ शारीरिक शिक्षक विजेंद्र सिंह ने दुष्कर्म किया था। इसी रात छात्रा को हास्टल में तलाश करने पर वह नही मिली तो बाद में उसको शारीरिक शिक्षक के कमरे में पाया गया था।
इस पर छात्रा के परिजनों व जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (BSTC) के प्रबंधन ने छात्रा व शारीरिक शिक्षक से माफीनामा लिखवा लिया था। बाद में 29 मार्च 2016 को छात्रावास में पानी के कुंड में छात्रा का शव पाया गया था।
छात्रा के पिता ने 30 मार्च 2016 को नोखा पुलिसथाना में संस्थान के शारीरिक शिक्षक व अन्य के खिलाफ दुष्कर्म नोखा पुलिसथाना में संस्थान के शारीरिक शिक्षक व अन्य के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या का मामला भादस की धारा 302, 376, 201, 34, अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) की धारा 3 (1) (12) व पॉक्सो एक्ट की धारा 5 व 6 में दर्ज कराया था।
इस मामले को लेकर नोखा में कई दिनों तक छात्रा के परिजनों, स्थानीय राजनेताओं व समुदाय की और से कई दिनो तक धरना प्रदर्शन किया गया था।
इस मामले में कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी, (Rahul Gandhi) राजस्थान कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) बाड़मेर जिले के गडरा रोड़ स्थित छात्रा के गांव पहुंचे थे और परिजनों से इस मामले में बातचीत की। जिसके बाद इस मुद्दे को अंबेडकर जयंती (2016) के दिन डेल्टा मेघवाल के मुददे को राज्य भर में प्रमुखता से उठाया गया था।
More News : Nokha, Delta Case , Bikaner, physical teacher, physical teacher NOKHA, Rajasthan, Life imprisonment, Bikaner rape case, Bikaner girl, Bikaner crime news, Bikaner posco court, Bikaner latest news, Dalit girl student,