जयपुर। राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने गुरुवार देर रात 39 आईएएस (IAS) अधिकारियों के (Transfer) तबादले कर दिए है। राज्य कार्मिक विभाग (DOP) ने इसके आदेश जारी कर दिए है।
बीकानेर के संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन को आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग जयपुर में शासन सचिव और जोधपुर के संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा को स्वायत शासन विभाग एवं परियोजना निदेशक राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना जयपुर में शासन सचिव के पद पर लगाया गया है। वहीं प्रदेश के 6 जिला कलक्टरों को भी बदला है।
राजस्थान के 2 संभागीय आयुक्त को बनाया शासन सचिव
-डॉ नीरज के पवन, शासन सचिव, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्वति विभाग, जयपुर
-कैलाश चंद मीणा, स्वायत शासन विभाग एवं परियोजना निदेशक राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना, जयपुर
यह भी पढ़ें : Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
IAS officers Transfer List : राजस्थान में इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें सूची :
राज्य के इन 6 जिला कलक्टर का हुआ तबादला
-आशीष शर्मा को जिला कलेक्टर जैसलमेर,
-अरविंद पोषवाल जिला कलेक्टर उदयपुर,
-अंशदीप जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर,
-पीयूष समारिया जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़,
-अमित यादव जिला कलेक्टर नागौर
-सौरभ स्वामी जिला कलेक्टर सीकर



जब इंडिगो की एयर होस्टेस ने एमएस धोनी को दी चॉकलेट, जाने क्या हुआ

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Tags : IAS Transfer list, IPS Officers Transferred, DOP, DOP Rajasthan, IPS Transfer List, Rajasthan,