जयपुर। राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने शनिवार को 8 आईएएस (IAS) और 11 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का (Transfer) तबादला किया है। राज्य के (DOP) कार्मिक विभाग ने इसके (Order) आदेश जारी किए है। नवगठित गंगापुर सिटी, अनूपगढ़, दूदू में पुलिस सेवा के (OSD) विशेषाधिकारी भी बदले गए है।
IAS officers Transfer List : राजस्थान में इन 8 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें सूची
-डॉ.आरुषि मलिक – शासन सचिव एवं आयुक्त, बाल अधिकारिता विभाग,जयपुर
-एच. गुईटे – आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, निशक्तजन, जयपुर
-श्रुति भारद्वाज – राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान (एसएमएसए), राजस्थान शिक्षा परिषद एवं आयुक्त, स्कूल शिक्षा जयपुर
-अवधेश मीणा – संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग, जयपुर
-उत्साह चौधरी – अतिरिक्त आयुक्त (वैट एण्ड आई टी) वाणिज्य कर विभाग, जयपुर
-डा.मोहन लाल यादव – विशेषाधिकारी सीकर संभाग
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
इन आईएएस अधिकारियों को मिला अतिरिक्त कार्यभार
राजस्थान सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों को वर्तमान पद के कार्य के साथ-साथ नवघोषित संभागों में विशेषाधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
-भानूप्रकाश अटरु -शासन सचिव गृह विभाग, जयपुर
-कैलाश चन्द मीणा को संभागीय आयुक्त जोधपुर के साथ पाली संभाग के विशेषाधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
-राजेंद्र भट्ट को संभागीय आयुक्त उदयपुर के साथ बासंवाड़ा संभाग के विशेषाधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
IPS officers Transfer List : राजस्थान में 11 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें सूची
-मालिनी अग्रवाल-अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, प्रशिक्षण जयपुर,
-सचिन मित्तल- अतिरिक्त महानिदेशक भर्ती पदोन्नति बोर्ड एवं साइबर क्राइम, जयपुर
-विजय कुमार सिंह – अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, तकनीकी सेवाएं, जयपुर
-गौरव श्रीवास्तव-महानिरीक्षक पुलिस, कानून एंव व्यवस्था , पुलिस मुख्यालय, जयपुर
-राजेंद्र सिंह-पुलिस महानिरीक्षक पुलिस, आरएसी, जयपुर
-समीर कुमार सिंह- प्राचार्य राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, किशनगढ़, अजमेर
-संजीव नैन-पुलिस उपायुक्त, जयपुर शहर पश्चिम, जयपुर
-वंन्दिता राणा-पुलिस अधीक्षक दौसा,
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
इन 6 आईपीएस अधिकारियों को लगाया विशेषाधिकारी
-राजेंद्र कुमार – विशेषाधिकारी, (पुलिस), अनूपगढ़,
-पूजा अवाना -विशेषाधिकारी (पुलिस), दूदू
-देवेंद्र कुमार बिश्नोई – विशेषाधिकारी (पुलिस), गंगापुर सिटी
-एस.जी.राघवेंद्र सुहासा- विशेषाधिकारी (पुलिस), पाली संभाग
-एस.परिमला – विशेषाधिकारी (पुलिस), बांसवाड़ा संभाग
-सत्येंद्र सिंह – विशेषाधिकारी (पुलिस) ,सीकर संभाग
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Tags : IPS Officers Transfer, DOP, DOP Rajasthan, IPS Transfer List, IAS Officers transfer List,