जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में कार्मिक विभाग (DOP) की और से 20 आईपीएस अधिकारियों ( IPS Officers Transferred)के तबादले के आदेश गुरुवार देर रात किए गए है। वहीं प्रदेश के 15 नए (New District) जिलों में (SP) जिला पुलिस अधीक्षक की जगह विशेषाधिकारी (OSD) लगाए गए है।
राजस्था के 15 नए जिलों (New District) में जिला पुलिस अधीक्षक (SP) की जगह ये होंगे (OSD) विशेषाधिकारी
राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग की और से जारी आदेश के अनुसार IPS Transfer List :
- राजेंद्र कुमार को विशेषाधिकारी दूदू,
- राजकुमार गुप्ता को विशेषाधिकारी केकड़ी,
- अरशद अली को विशेषाधिकारी सलूंबर,
- आलोक श्रीवास्तव को विशेषाधिकारी शाहपुरा,
- पूजा अवाना को विशेषाधिकारी अनूपगढ़,
- विनीत कुमार बंसल को विशेषाधिकारी फलौदी,
- सुरेंद्र सिंह को विशेषाधिकारी खैरथल,
- नरेंद्र सिंह को विशेषाधिकारी ब्यावर,
- अनिल कुमार को विशेषाधिकारी नीमकाथाना,
- शैलेंद्र सिंह इंदौरिया को विशेषाधिकारी सांचौर,
- सुशील कुमार को विशेषाधिकारी गंगापुर सिटी,
- बृजेश ज्योति उपाध्याय को विशेषाधिकारी डीग,
- रंजीता शर्मा को विशेषाधिकारी, कोटपूतली.बहरोड़,
- हरि शंकर को विशेषाधिकारी बालोतरा
- प्रवीण नायक नूनावत को विशेषाधिकारी डीडवाना – कुचामन में लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
इन 5 आईपीएस को इन जगहों पर लगाया
- आईपीएस हवा सिंह घुमरिया को एडीजी यातायात,
- विजय कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवा,
- आईपीएस रुपिंदर सिंह को भरतपुर रेंज,
- आईपीएस राहुल प्रकाश को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ट्रैफिक एवं प्रशासन जयपुर आयुक्तालय
- आईपीएस रामेश्वर सिंह को उप महानिरीक्षक पुलिस, सतर्कता, पुलिस मुख्यालय में लगाया गया है।
वहीं मई 2023 में 15 नए जिलों में आईएएस अधिकारियों (IAS Transfer) की जगह पर विशेषाधिकारी लगाए थे।
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Rajasthan, IPS Transfer List,