22 IAS Officers Transferred In Rajasthan : जयपुर। राजस्थान में 22 आईएएस (IAS Transfer) अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें से 15 आईएएस अधिकारियों को जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट और 3 को संभाग मुख्यालयों पर संभागीय आयुक्त लगाया गया है। आइये जाने कौनसे आईएएस अधिकारी को कहां मिली जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट।
IAS Officers Transferred In Rajasthan : राजस्थान में इन आईएएस अधिकारियों को लगाया संभागीय आयुक्त
नीरज के.पवन को संभागीय आयुक्त, बांसवाड़ा
डॉ. मोहन लाल यादव को संभागीय आयुक्त, सीकर
वंदना सिंघवी को संभागीय आयुक्त, पाली
IAS Officers Transferred : राजस्थान में इन आईएएस अधिकारियों को मिला जिला कलक्टर का दायित्व
1. राजेंद्र विजय – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, बालोतरा
2. खजान सिंह – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, केकड़ी
3. कल्पना अग्रवाल – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, अनूपगढ़
4. श्रुति भारद्वाज – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, नीम का थाना
5. शुभम चौधरी – जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, कोटपूतली-बहरोड
6. पूजा कुमारी पार्थ – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, सांचौर
7. अंजलि राजोरिया – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, गंगापुरसिटी
8. सीताराम जाट – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, डीडवाना-कुचामन
9. शरद मेहरा – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, डीग
10. ओम प्रकाश बैरवा – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, खैरथल
11. जसमीत सिंह संधू – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, फलोदी
12. प्रताप सिंह – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, सलूंबर
13. डॉ. मंजू – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, शाहपुरा
14. रोहिताश्व सिंह तोमर – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, ब्यावर
15. आर्तिका शुक्ला – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, दूदू
16. विश्राम मीणा जयपुर ग्रामीण के ओएसडी
17. हरिलाल अटल जोधपुर ग्रामीण जिले के ओएसडी
18.जयपुर के कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को जयपुर ग्रामीण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
19. जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को जोधपुर ग्रामीण जिला कलेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
20.जगजीत सिंह मोंगा को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग निदेशक एवं पंचायती राज विभाग का पदेन संयुक्त सचिव
21.अल्पा चौधरी को राजस्थान आवासन मंडल जयपुर में सचिव लगाया गया है।
राजस्थान में अब 50 जिलों और 10 संभाग का हमारा प्रदेश राज्य सरकार का फर्ज : मुख्यमंत्री





ये भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों
Tags : Rajasthan IAS Transfer list, IAS Officers Transferred, DOP, DOP Rajasthan, IAS Transfer List,