Two Workers Died After Boiler Exploded In Bikaner : बीकानेर । बीकानेर के सुजानदेसर में गुरुवार सुबह (Sludge Treatment Plant) सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) (STP) के बॉयलर ( Boiler) के फटने से दो जनों की मौत हो गई। इस दौरान प्लांट पर निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान मौके पर जोर जोर से चिल्लाने की आवाजे आने पर अन्य साथी मजदूरों ने ठेकेदार को सूचना दी।
गंगाशहर पुलिसथानाधिकारी (Gangasahar SHO) लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सीवरेट ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के गैस हौज में टेस्टिंग का कार्य चल रहा था। इस दौरान दो मजदूर हौज की छत पर काम कर रहे थे, तभी अचानक बॉयलर फट जाने से एक जने की मौके पर ही मौत हो गई और एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इनकी पहचान सोनू हरजा (35), व छतू हरजा (37) निवासी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में की गई। पुलिस ने दोनों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। मृतकों का परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कर शव सौंपा जाएगा।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
More News : Boiler Exploded, Gangasahar, treatment Plant, Bikaner , Laborers Died,