-दलीप नोखवाल
Rural Childrens Make your dreams come true by reading and writing : बीकानेर। जिले के खाजूवाला ग्राम पंचायत 40 केवाईडी में (BSF) बीएसएफ की 114वीं वाहिनी खाजूवाला (Khajuwala) की ओर से (Civic Action Programme ) सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीकानेर सेक्टर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने ग्रामीणों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सिविक एक्शन कार्यक्रमों से सीमा सुरक्षा बल की अच्छी छवि बनती है और नागरिकों के बीच सुरक्षा की भावना विकसित होती है। इसलिए आमजन निश्चित रहे कि उनकी सुरक्षा के लिए बीएसएफ मुस्तैद हैं।

विशिष्ट अतिथि 114वीं वाहिनी सीसुब खाजूवाला के कमाडेंट हेमंत कुमार यादव ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल ग्रामीणों के लिए हर संभव सहयोग के लिए कटिबद्धता हैं और ऐसे आयोजन का उद्देश्य सामान्य जीवनशैली से विमुख लोगों व बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
ग्राम पंचायत 40 केवाईडी के सरपंच रामेश्वर लाल गोदारा व 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल ने कहा कि सीमावर्ती गांव के युवकों की पढ़ाई और खेल के प्रति रोचकता को बढ़ाने के लिए बीएसएफ का कार्य काबिले तारीफ हैं।
इससे पूर्व सिविक एक्शन कार्यक्रम की शुरुआत डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा रिबन काटकर की गई। कार्यक्रम में सरकारी व प्राइवेट स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस दौरान 114वीं सीसुब के कमाडेंट हेमंत यादव, द्वितीय कमान अधिकारी ए. एस. पीटर, अरूणकुमार ध्यानी, डिप्टी कमाडेंट प्रशांत चैहान, अस्टिटेंट रामेश्वरलाल गोदारा, 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल कमाडेंट राकेश कुमार, डॉ. बाला, 40 केवाईडी सरपंच मेघवाल सहित ग्रामीण व विधार्थी मौजूद रहे।

Civic Action Programme : इन 6 सरकारी व 2 प्राइवेट स्कूलों में सौंपी पठन व पाठन सामग्री
खाजूवाला बॉर्डर क्षेत्र की 8 सरकारी व निजी स्कूलों में 114वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा पठन व पाठन सामग्री सामग्री सौंपी गई।
खाजूवाला सीसुब के समादेष्टा हेमंत यादव के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय 37 केवाईडी के प्रधानाध्यापक राजेंद्र आचार्य, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 42 केवाईडी के प्रधानाध्यापक उदाराम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 43 केवाईडी की प्रधानाध्यापिका मंजू बाला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 2 बीजीएम भागू के प्रधानाध्यापक मंगलाराम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 6 बीजीएम भागू के प्रधानाध्यापक सिकंदर खान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 2 पीबीएम पबनी माइनर के प्रधानाध्यापक रविंद्र तुनवाल, जेबी मॉडल प्राथमिक स्कूल अलादीन के प्रधानाध्यापक महावीर प्रसाद व आदर्श एकल प्राथमिक विद्यालय 40 केवाईडी के प्रधानाध्यापक तेजाराम को बीएसएफ डीआईजी राठौड़ व कमाडेंट यादव सहित सीसुव के उच्चाधिकारियों द्वारा बच्चों के लिए पठन व पाठन सामग्री बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सौंपी गई।
More News : BSF, Khajuwala, Rajasthan, Bikaner,