जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया ( Former CM Rajasthan Jagannath Pahadia ) के निधन पर एक दिन का राजकीय शोक रहेगा। इसके लिए राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री (CM) ने ट्विट के जरिए की। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया ( Former CM agannath Pahadia ) का कोरोना संक्रमण (CoronaVirus) के चलते बुधवार रात निधन हो गया है।
उन्होने लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जगन्नाथ पहाड़िया (Former CM Jagannath Pahadia ) के निधन पर शोकाभिव्यक्ति होगी। स्व. श्री पहाड़िया (Former CM Jagannath Pahadia ) के सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा एवं राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, सभी सरकारी कार्यालयों में 20 मई का अवकाश रहेगा।
20 मई (गुरूवार) को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री जगन्नाथ पहाड़िया जी के निधन पर शोकाभिव्यक्ति होगी। स्व. श्री पहाड़िया के सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा एवं राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, सभी सरकारी कार्यालयों में 20 मई का अवकाश रहेगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 19, 2021
More News : One days state mourning, Rajasthan, death of Former CM Jagannath Pahadia, Rajasthan Ex CM Jagannath Pahadia, Jagannath Pahadia Family, Jagannath Pahadia Biography, Jagannath Pahadia photo, Jagannath Pahadia Prrofile, Jagannath Pahadia Governor, Jagannath Pahadia cm,mourning,