Rajasthan school vacation to start from May : बीकानेर। राजस्थान के सरकारी (Rajasthan Government School) व गैर सरकारी (Rajasthan Private School) स्कूलों में 11 मई 2022 से गर्मी (Summer vacation) की छुट्टिया शुरु होने जा रही है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर (Education Department, Bikaner) के निदेशक ने आदेश जारी किए है।
माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि शिविरा पंचांग में वर्ष 2021-22 में आंशिक संशोधन करते हुए स्पष्ट किया है कि अब 11 मई से राजस्थान के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को अवकाश घोषित कर दिया है।
इस दौरान शिक्षक परीक्षा परिणाम तैयार करने व आगामी सत्र के लिए आवश्यक तैयारी संबधी कार्य करेंगे।
उन्होने बताया कि इस दौरान होने वाली परीक्षाओं का संचालन यथावत् रहेगा तथा शेष गतिविधियां भी शिविरा पंचांग वर्ष 2021-22 के अनुसार संचालित होंगी।
दरअसल इन दिनों राजस्थान में भीषण का दौर जारी है।
अब जिला कलक्टर भीषण गर्मी में कर सकेंगे स्कूलों का समय परिवर्तन
Power Crisis in Rajasthan : राजस्थान में गहराया बिजली संकट, जयपुर में आज बिजली कटौती का समय
Tags : Rajasthan, School,Summer Holiday,