इसी के साथ राज्य सरकार ने 8वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को नवीं, कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं को दसवीं तथा 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को बारहवीं कक्षा में प्रमोट करने का भी फैसला किया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 14, 2021
इससे पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश भर में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीकी परीक्षा रद्द कर दी है, जबकि 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया गया है। इस फैसले के ऐलान से पहले 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) व सीबीएसई के अधिकारियों के के साथ बैठक की, जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों ने शिरकत की थी।