Power Crisis in Rajasthan : जयपुर। इन दिनों राजस्थान सहित देशभर में बिजली की बड़े पैमाने पर कटौती की जा रही है। जिसका असर राजधानी गुलाबी नगरी (Jaipur) जयपुर (Power Cut) पर भी पड़ रहा है। जयपुर में भी (Jaipur Power Cut Time ) सुबह 7 से 8 बजे तक प्रतिदिन की तरह आज भी कटौती की जा रही है।
जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड की और से जारी सूचना के अनुसार आगामी आदेश तक बिजली की कटौती प्रतिदिन सुबह 7 से 8 बजे तक बाधित रहेगी।
Power Cut Time for Industrial Units : औधोगिक इकाइयों में बिजली की कटौती का समय
राजस्थान में बिजली कटौती को निंयंत्रित करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। इसी के बीच अब प्रदेश की औधोगिक इकाइयों में शाम 6 से रात 10 बजे तक बिजली उपभोग को कम करने के निर्देश जारी किए गए है।
Power Cut Time for Agriculture : कृषि उपभोक्तओं के लिए बिजली कटौती का समय
रजास्थान में अब कृषि उपभोक्तओं के लिए 4 घंटे के 3 ब्लॉक में ही बिजली आपूर्ति होगी। जिसमें वे कृषि कार्य कर सकेंगे। रात 2 बजे से सुबह 6 बजे तक , सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति की जाएगी।
For Electricity Complaints : बिजली संबधी शिकायत
किसी तरह की बिजली संबधी शिकायत के लिए किसी भी समय जयपुर डिस्काम के आधिकारिक नंबर 18001806507 नंबर पर आप काल करके जानकारी ले सकते है।
राजस्थान में गहराया बिजली संकट, आज से शहरों से लेकर गांव तक होगी कटौती
बिजली कटौती पर क्या कहतें है राजस्थान के उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी सुने
Tags : power crisis, power crisis in Rajasthan,power cut detail in Rajasthan,Jaipur Power cut, Jaipur Power Cut Today Time,