राजस्थान : नहरी क्षेत्र के किसानों को मोबाइल ऐप से मिलेगी पानी की जानकारी

Rajasthan : Farmers will get Indira Gandhi Canal Water Regulation information from mobile app

Indira Gandhi Canal,Canal,Water Regulation program,Rajasthan Government ,ignp, mobile app for Indira Gandhi Canal Water Regulation, mobile app for ignp, mobile app for farmers, Regulation for IGNP, Rajasthan, canal water, mobile app,

Rajasthan : Farmers will get Indira Gandhi Canal Water Regulation information from mobile app

बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) क्षेत्र में हनुमानगढ़ से जैसलमेर तक के लाखों काश्तकारों को अब ( Water Regulation) नहरी पानी की मात्रा संबंधी जानकारी (mobile app ) मोबाइल ऐप के माध्यम से मिल सकेगी।

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने शुक्रवार को नहर प्रणाली के अधिकारियों की बैठक के दौरान यह जानकारी दी और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को आगामी दस दिनों में यह ऐप तैयार करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : Moviespapa : मूवी पापा से किसी भी मूवी को अच्छे प्रिंट में करें डाउनलोड

farmers Rajasthan : Farmers will get Indira Gandhi Canal Water Regulation information from mobile app

उन्होंने कहा कि यह कार्य सीएडी और आईजीएनपी के अधिकारियों के समन्वय से किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गंगनहर की तर्ज पर आईजीएनपी नहर प्रणाली का मोबाइल ऐप बनाया जाएगा, जिससे सभी जिलों के किसानों को हरिके बैराज से लेकर अंतिम छोर तक पानी की उपलब्धता संबंधी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

उन्होंने कहा की ऐप तैयार होने तक सिंचित क्षेत्र विभाग और संभाग के चारों जिलों की वेबसाइट पर प्रति तीन घंटे से पानी की उपलब्धता संबंधी जानकारी अपडेट करनी होगी।

उन्होंने शनिवार से यह अपडेशन प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

farmers Rajasthan : Farmers will get Indira Gandhi Canal Water Regulation information from mobile app

संभागीय आयुक्त ने नहरों में पानी की उपलब्धता और वितरण की स्थिति की जानकारी ली और रेगुलेशन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

इस दौरान सीएडी के अतिरिक्त निदेशक दुर्गेश बिस्सा, वित्त नियंत्रक संजय धवन, मुख्य अभियंता असीम मार्कण्डेय, अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रदीप रुस्तगी, अधीक्षण अभियंता विवेक गोयल, शिव चरण गोयल, धर्मेश यादव, अधिशाषी अभियंता अशोक नागल, सूचना विज्ञान अधिकारी संकल्प शर्मा, संयुक्त निदेशक ( सूचना प्रौद्योगिकी) सत्येंद्र सिंह राठौड़ और किसान प्रतिनिधि नरेंद्र आर्य मौजूद रहे। आईजीएनपी हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता अमरजीत सिंह मेहरडा वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से जुड़े।

Anupgarh sakha Regulation 2022,

Suratgarh Branch Regulation 2022,

Ignp regulation Rajasthan,

Ignp regulation ,

anupgarhTotal length of Indira Gandhi Canal,

IGNP official website,

यह भी पढ़ें : सुंदरकांड का पाठ करने से मिलती है सफलता, जाने कैसे

Tags : ignp,Indira Gandhi Canal,Canal,Water Regulation program,Rajasthan Government , mobile app,

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version