बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना (Indira Gandhi Canal) की नहरों की खरीफ फसल 2023 के दौरान 31 जुलाई प्रातः 6 बजे से 3 सितम्बर प्रातः 6 बजे तक (IGNP) नहरों को चार में से दो समूह में चलाए जाने के लिए अनिवार्य आवश्यकता, समूह का विवरण और चक्रीय कार्यक्रम जारी किया गया है ।
सिंचित क्षेत्र विकास अतिरिक्त आयुक्त कपूर शंकर मान द्वारा जारी आदेशानुसार 31 जुलाई प्रातः 6 बजे से 8 अगस्त सायं 6 बजे तक ग्रुप का वरीयता समूह ब, द ,अ, स रहेगा। 8 अगस्त सायं 6 बजे से 17 अगस्त प्रातः 6 बजे तक ग्रुप का वरियता समूह स, अ ,ब,द रहेगा।
राजस्थान : नहरी क्षेत्र के किसानों को मोबाइल ऐप से मिलेगी पानी की जानकारी
इसी प्रकार 17 अगस्त प्रातः 6 बजे से 25 अगस्त सायं 6 बजे तक ग्रुप का वरियता समूह द, ब, स, अ रहेगा। इसी प्रकार 25 अगस्त सायं 6 बजे से 3 सितंबर प्रातः 6 बजे तक अ, स, द तथा ब रहेगा।
Tags : Indira Gandhi Canal, Canal irrigation circular, IGNP, RAJASTHAN,Indira Gandhi Canal,