बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर (Indira Gandhi Canal)के किसानों को रबी सीजन 2020-21 के लिए 26 सितम्बर सांय 6 बजे से 30 अक्टूबर सांय 6 बजे तक चार में से दो समुह का एवं 30 अक्टूबर सांय 6 बजे से 07 मार्च 2021 तक प्रातः 6 बजे तक 3 समूह में से एक समुह में सिंचाई हेतु चक्रीय कार्यक्रम जारी किया गया है। आयुक्त सिंचिंत क्षेत्र विकास छगनलाल श्रीमाली ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें – राजस्थान : नहरी क्षेत्र के किसानों को मोबाइल ऐप से मिलेगी पानी की जानकारी
श्रीमाली ने कहा कि किसान वर्तमान पोंग डेम में पानी स्थिति को देखते हुए कम पानी वाली फसलों की अधिकतम बुवाई कर पानी का सदुपयोग करें तथा अतिरिक्त पानी उपलब्ध हो तो अपनी डिग्गियों में पानी का संचय कर ले ताकि आगामी रबी फसलों की बुवाई में क्षेत्र के काश्तकारों को बुवाई करने में सुविधा रहे।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
More News : Indira Gandhi Canal, Canal, Water Regulation program, Rajasthan Government,