लोकसभा चुनाव 2024
बीकानेर। बीकानेर संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को हुए लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान प्रतिशत 53.96 रहा। संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र का रहा।
लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत बीकानेर संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि बीकानेर संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 53.96 रहा। सर्वाधिक मतदान प्रतिशत अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रहा जहां 67.10 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 57.59,
बीकानेर पश्चिम में 63.51,
बीकानेर पूर्व में 61.40,
श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 48.98,
कोलायत में 46.20,
लूणकरनसर विधानसभा में 50.10 तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र में 40.27 प्रतिशत मतदान हुआ।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
चैकपोस्ट और नाकेबंदी की पुख्ता व्यवस्था
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। पुलिस के साथ समन्वय करते हुए जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सभी बूथ लेवल तक निगरानी प्लान तैयार कर उसके अनुरूप मानिटरिग की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के 966 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग के जरिए नजर रखी गई। सेक्टर अधिकारी, एरिया मजिस्ट्रेट और माइक्रो आब्जर्वर के इनपुट्स के आधार पर आवश्यक निर्देश दिए गए। मतदाताओं ने बिना किसी डर के निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी वृष्णि ने बताया कि संवेदनशीलता रखने वाले कुछ क्षेत्रों और क्रिटिकल मतदान केंद्रों के आसपास में विशेष निगरानी रखी गई। सभी महत्वपूर्ण मार्गो पर चैकपोस्ट बनाकर नाकेबंदी की व्यवस्था की गई।
Tags : Bikaner parliamentary constituency,Bikaner Loksabha Election 2024 , Loksabha Election 2024,