जयपुर। राजस्थान में दूसरे चरण के लिए 26 अप्रेल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। 13 लोकसभा सीटों के लिए होने वाली इस वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई। ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो इसके लिए व्यापारियों ने भी अपने-अपने प्रतिष्ठान पर डिस्काउंट देने का एलान किया है।
जयपुर की बात करें तो सुबह सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन परिसर से दूदू विधानसभा क्षेत्र जो अजमेर लोकसभा क्षेत्र में आता है। वहां 26 अप्रेल को वोटिंग करवाने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। इस विधानसभा सीट पर करीब 2 लाख 54,641 वोटर्स है, जो कल वोटिंग करेंगे।
अजमेर लोकसभा सीट पर 14 उम्मीदवार मैदान में है। यहां बीजेपी ने मौजूदा सांसद भागीरथ चौधरी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अजमेर डेयरी के चेयरमैन रामचंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।
राजनीति से जुड़े जानकार बता रहे है कि इस सीट पर इन दोनों उम्मीदवार के लिए कांटे की टक्कर है। 26 अप्रेल को वोटिंग होने के बाद शाम 7 बजे से पोलिंग पार्टियां जयपुर मुख्यालय आएगी। यहां जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज में ईवीएम मशीने जमा होगी। इसके बाद वोटो की गिनती 4 जून को होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों की रवानगी का किया निरीक्षण
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने टोंक के राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज परिसर में बने मतदान दलों की रवानगी स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने यहां मतदान कर्मियों से बात कर चुनाव संबंधी प्रक्रियाओं के बारे में पूछा। साथ ही पार्किंग व्यवस्था, मतदान दलों की रवानगी एवं वापसी, सुरक्षा संबंधी सहित अन्य चुनाव कार्यों की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गुप्ता ने जिला निर्वाचन कार्यालय में वेबकास्टिंग का निरीक्षण किया। इसके पश्चात 24 घंटे चलने वाले इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का जायजा लिया।
उन्होंने मीडीया मॉनिटरिंग सेल में विजिट कर प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक दिप्रवा लाकला, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा, जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन उपस्थित रहे।