बीकानेर। बीकानेर जिले (Bikaner District) के छत्तरगढ़ पुलिसथाना क्षेत्र में सोमवार को पिकअप जीप (Pickup jeep) के टायर फटने पर पलटने (Overturned) से उसमें सवार एक जने की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक चोटिल हो गए। जिनमें तीन जनों की हालात गंभीर बताई जा रही है।
छतरगढ़ पुलिसथाना से मिली जानकारी अुनसार पिकअप जीप का खारवाली गांव (Kharwali Village) के पास टायर फटने से पलट गई। जिससे गाड़ी में सवार सुरजाराम सांसी (45), निवासी सूडसर, जिला बीकानेर की मौके पर मौत हो गई। जबकि 14 जने गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राजसर व बीकानेर के पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital) के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
पिकअप जीप में सवार सभी 15 लोग खारवाली से श्रीडूंगरगढ़ में एक विवाह समारोह में मायरा भरने मायरा भरने जा रहे थे।