बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital, Bikaner) में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से प्रतिदिन एक सौ से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर उत्पादित करने वाले प्लांट को स्थापित किया जायेगा। इस प्लांट के स्थापित होने से ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी से निजात मिल सकेगी।
केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग और लोक उद्यम राज्य मंत्री (Minister of State for Heavy Industries & Public Enterprises and Parliamentary Affairs) अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने बीकानेर में पीएसए प्लांट (Pressure Swing Adsorption) NLC बरसिंहसर इकाई द्वारा लगाए जाने पर केन्द्रीय केंद्रीय कोयला व खान तथा संसदीय कार्य मंत्री(union Minister of Coal, Mines and Parliamentary Affairs of India) प्रल्हाद जोशी (Pralhad Venkatesh Joshi) का आभार व्यक्त किया।
ये पीएसए प्लांट ऑक्सीजन के 100 सिलेंडर प्रतिदिन उत्पादित कर सकता है। इस प्लांट से पीबीएम हॉस्पीटल, बीकानेर में ही 30Nm3/h की ऑक्सीजन उत्पादित की जा सकती है।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने केंद्रीय कोयला व खान तथा संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी से मिलकर संसदीय क्षेत्र बीकानेर में NLC बरसिंहसर इकाई द्वारा Bikaner PBM हॉस्पिटल में ऑक्सिजन प्लांट लगाने की अनुमति देने के लिए आभार दिया तथा इसका शीघ्रातिशीघ्र संचालन शुरू करवाकर बीकानेर में मेडिकल ऑक्सिजन की बेहतर आपूर्ति के सम्बंध में चर्चा की।
उन्होने बताया की यह प्लांट पीबीएम बीकानेर में भर्ती मरीजो के लिए एक प्राण वायु का कार्य करेगा। आज पूरा देश मिलकर कोरोना वैश्विक महामारी से संघर्ष कर रहा है, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी मिलकर इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे।
दरअसल बीकानेर का पीबीएम अस्पताल संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है। यंहा पर देश के अन्य राज्यों से भी कैंसर सहित अन्य रोगों का उपचार कराने के लिए लोग आते है।
बीकानेर के पीबीएम हाॅस्पीटल में केंद्रीय मंत्री मेघवाल के प्रयास से 45 नए ऑक्सीजन कन्सन्टैंटर की व्यवस्था
More News: oxygen concentrators, Bikaner oxygen concentrators, Arjun Ram Meghwal
, oxygen, PBM Hospital, Union Minister, PSA oxygen plant, Pressure Swing Adsorption, NLC, NLC India, oxygen in Bikaner, Pralhad Venkatesh Joshi, Bikaner News, पीबीएम अस्पताल,