Doctor Died : बीकानेर,। बीकानेर -जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 11 (Bikaner Jaisalmer National Highway) पर (Diyatra) दियातरा के पास गुरुवार (Truck Tanker Bike accident) तेल टैंकर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल सवार डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया।
तीनों किसी विवाह समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इनके पास से एक गिफट पैक मिला है। जिसमें भगवान बुद्व की प्रतिमा थी।
श्री कोलायत पुलिसथाना (Kolyat Police Station) से मिली जानकारी अनुसार गांव दियातरा (Diyatra Village) के पास देर रात तेल टैंकर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मौके पर सूचना पाकर दियातरा पुलिस चौकी की टीम तीनों घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई। जहां चिकित्सकों ने (Dr.Rakesh Mahavar) डॉक्टर राकेश महावर (27), निवासी अलवर को मृत घोषित कर दिया।
जबकि डॉक्टर गोपाल व नर्सिंगकर्मी दीपक कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद (PBM Hospital) पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने तेल टैंकर व मोटरसाइकिल को दियातरा पुलिस चौकी में रखवाया है। पुलिस ने मृतक डॉक्टर का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने तेल टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
More News : Accident, Bikaner Accident, Doctor Died in Bikaner, Rakesh Mahavar,