Earthquake : बीकानेर/जैसलमेर। राजस्थान के बीकानेर व जैसलमेर (Bikaner and Jaisalmer) जिलों में बुधवार सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर भूंकप के (Earthquake Today) झटके महसूस किए गए। जमीन से करीब 110 किलोमीटर गहराई से धरती हिली। लेकिन इससे किसी तरह का नुकसान होने का समाचार नही है।
हालांकि इस दौरान अधिकतर लोग सो रहे थे इसलिए अफतरा तफरी का माहैल नही बना। इसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की है। रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 5.3 मापी गई है।
जिला प्रशासन के अनुसार इस भूकंप के झटकों से बीकानेर व जैसलमेर के जिलों में कोई जनहानि नही हुई है।
मौसम विभाग (IMD) के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र राजस्थान (Earth Earthquake in Rajasthan) के बीकानेर से करीब साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर उतर में इसका केंद्र रहा। दोनों ही जिलों में हल्के झटके महसूस किए गए है। सीमा से सटे बीकानेर जिले के खाजूवाला, बज्जू इत्यादि स्थानों पर भी इसके झटके महसूस किए गए है।
भूकंप आने पर क्या करें
- जब भी भूंकप की स्थिति आए तो आप अपने घर पर है तो फर्श पर बैठने की कोशिश करें।
- घर में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठकर हाथ से सिर को ढक ले।
- भूकंप आने पर घर के अंदर ही रहे और जब तक झटके रुके नही तब तक बाहर नही निकलें।
- भूकंप आने पर घर में या आफिर में सभी बिजली के स्विच को ऑफ कर दे।
More News : Earthquake, earthquake now, earthquake today, earthquake near me, Earthquake in Bikaner, Earthquake in Jaisalmer,