Earthquake : बीकानेर। बीकानेर जिले में बुधवार सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर भूंकप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि इस दौरान अधिकतर लोग सो रहे थे इसलिए (earthquake today) अफतरा तफरी का माहैल नही बना। इसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की है।
रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप (earthquake today) की तीव्रता 5.3 मापी गई है। जिला प्रशासन के अनुसार इस भूकंप (Earthquake) के झटकों से जिलेभर में कोई जनहानि नही हुई है।
Earthquake : भूकंप आने पर क्या करें
- जब भी भूंकप की स्थिति आए तो आप अपने घर पर है तो फर्श पर बैठने की कोशिश करें।
- घर में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठकर हाथ से सिर को ढक ले।
- भूकंप आने पर घर के अंदर ही रहे और जब तक झटके रुके नही तब तक बाहर नही निकलें।
- भूकंप आने पर घर में या आफिर में सभी बिजली के स्विच को ऑफ कर दे।
Earthquake : राजस्थान के बीकानेर व जैसलमेर जिलों में भूकंप के झटके, कोई नुकसान नही
More News : Earthquake, earthquake now, earthquake today, earthquake near me