Earthquake : बीकानेर। बीकानेर जिले में गुरुवार सुबह 7ः42 मिनट पर भूंकप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्कूल पर इस भूकंप (Earthquake in Bikaner)की तीव्रता 4.8 मापी गई है। लेकिन किसी तरह का नुकसान होने का समाचार नही है। बीकानेर में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
भूकंप का केंद्र बीकानेर से 413 किलोमीटर दूर उतर-पश्चिम उतर में 15 किलोमीटर की गहराई में था।
बीकानेर जिला प्रशासन ने किसी तरह के नुकसान नही होने की पुष्टि की है।
ये देश हुए प्रभावित
भूकंप से भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के इलाके प्रभावित हुए है। इस भूकंप का मुख्य केंद्र 21 किलोमीटर दूर डेरा गाजीखान, पाकिस्तान में था।
Earthquake बीकानेर में लगातार भूकंप के झटके
बीकानेर में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए। जबकि बुधवार सुबह भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
मौसम विभाग (IMD) के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र राजस्थान (Earth Earthquake in Rajasthan) के बीकानेर से करीब साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर उतर में इसका केंद्र रहा। दोनों ही जिलों में हल्के झटके महसूस किए गए है। सीमा से सटे बीकानेर जिले के खाजूवाला, बज्जू इत्यादि स्थानों पर भी इसके झटके महसूस किए गए है।
भूकंप आने पर क्या करें
- जब भी भूंकप की स्थिति आए तो आप अपने घर पर है तो फर्श पर बैठने की कोशिश करें।
- घर में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठकर हाथ से सिर को ढक ले।
- भूकंप आने पर घर के अंदर ही रहे और जब तक झटके रुके नही तब तक बाहर नही निकलें।
- भूकंप आने पर घर में या आफिर में सभी बिजली के स्विच को ऑफ कर दे।
More News : Earthquake, earthquake now, earthquake today, earthquake near me, Earthquake in Bikaner,