Rajasthan Power crisis : कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों और कुप्रबंधन से गहराया बिजली संकट : भाजपा

BJP targets Rajasthan congress government over power crisis

Power crisis,protest in uttarakhand,hemant soren,power crisis in Rajasthan,power cut detail in Rajasthan,Jaipur Power cut,coal stock,thermal power plants, BJP,Rajasthan,Vasundhara raje,Power crisis,congress govt,Rajasthan Power crisis,Khajuwala News, Khajuwala update,

BJP targets Rajasthan congress government over power crisis

@दलीप नोखवाल

Rajasthan Power crisis : बीकानेर/ खाजूवाला। प्रदेशभर में चल रहे विधुत संकट (Poer Cut) से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी मंडल खाजूवाला द्वारा जोधपुर विद्युत वितरण निगम के समक्ष विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए गहलोत सरकार व राजस्थान ऊर्जा मंत्री के खिलाफ नारे लगाए प्रदर्शन किया।

कांग्रेस अपने वादे से मुकर रही

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह सिदू ने कहा की कांग्रेस की नाकारा सरकार ने चुनाव के घोषणा पत्र में विद्युत आपूर्ति पूरी देने व विद्युत के बिल में बढ़ोतरी में न करने का वादा करके सत्ता में आई परन्तु सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अपने वादे से मुकर गई।

उन्होने कहा कि आजकल दिन का तापमान 45 डिग्री से ऊपर है परंतु लाइट नदारद है। गर्मी की वज़ह से छोटे बच्चे बीमार हो रहे है सरकार बिज़ली पानी देने मे पूर्णतय फेल है बिजली की कमी का मुख्य कारण कोयला की कमी को माना जा रहा है जबकि कोयला की आपूर्ति छत्तीसगढ से होनी है जहा कांग्रेस की सरकार है।

BJP targets Rajasthan congress government over power crisis

अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल ने कहा की ग्रामीण क्षैत्र में विद्युत की कटौती हो रहीं है जिससे किसानों के खेतों लगे ट्यूबेल नलकूप नहीं चलने से कपास व नरमा बिजाई नहीं हो रहीं है ।

किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राकेश कस्वां ने कहा की छात्रों की परीक्षा चल रही विद्युत आपूर्ति नहीं होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है पवित्र रमजान महिना भी चल रहा है, सरकार सिर्फ विधायकों के मैनेजमेन्ट में लगी हुई है

प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा ने कहा की गहलोत सरकार बिजली, पानी सुशासन सभी में फेल हो चुकी है प्रदेश मे अराजकता का माहौल है।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल, राकेश कस्वां, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, राजकुमार यादव, प्रमोद बिश्नोई, लखवीरसिंह करनावल, बजरंगसिंह राजवी, भूप खिलेरी, सुमेरसिंह सोडा, ओमप्रकाश नाई, राधेश्याम गोदारा, भागीरथ नायक, बिशनसिंह इन्दा, सोहनलाल मानधनिया, सांवरमल शर्मा, मोहनलाल सोखल, ओमप्रकाश कुम्हार, कोजूराम, हड़मान मेघवाल व सम्पत्तराम आदि मौजूद रहे।

राजस्थान में गहराया बिजली संकट, आज से शहरों से लेकर गांव तक होगी कटौती

एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो

Tags : BJP, Khajuwala, Power crisis

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version