बीकानेर। कानून एवं न्याय मंत्री तथा केन्द्रीय संस्कृति एवम् संसदीय कार्य मंत्री (Union Minister Arjunram Meghwal) अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि बीकानेर (Bikaner) जिले के खाजूवाला (Khajuwala) में दलित बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में संलिप्त दोषियों को बख्शा नही जाएगा। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर, खाजूवाला परिवार की बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सोशल मीडिया पर टविट् कर जानकारी दी है।
उन्होने बताया कि खाजूवाला में दलित बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या का संज्ञान लेते हुए आज राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है।
खाजूवाला में दलित बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या का संज्ञान लेते हुए आज राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है।
घटना में संलिप्त एक भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। बीकानेर परिवार की बेटी को न्याय दिलाने के लिए भाजपा सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।
— Arjun Ram Meghwal (Modi Ka Parivar) (@arjunrammeghwal) June 23, 2023
ये है पूरा मामला
बीकानेर जिले के खाजूवाला में 20 जून 2023 को एक बीस वर्षीय युवती का शव मिला था। युवती मंगलवार को कोचिंग से निकली तो दिनेश और दो आरोपी कांस्टेबल भागीरथ और मनोज के साथ कथित तौर पर उसे एक घर पर ले गए और बलात्कार किया।
युवती के पिता ने पुलिसथाना में मामला दर्ज कराया कि उक्त तीनों के अलावा दो-तीन अन्य लोग भी थे। इन लोगों ने मेरी बेटी के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 डी, सामूहिक बलात्कार और 30 हत्या के साथ -साथ एससी एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत् एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने दोनों कांस्टेबलों को पहले निलंबित किया। उसके बाद एक कांस्टेबल को सेवा से बर्खास्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक युवती को बेहोशी की हालात में अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार युवती के प्राईवेट पार्ट से खून बह रहा था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ मैं भी मौके पहुंची। इसके बाद फोरेंसिक लैब और मेाबाइल जांच यूनिट ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार को सौंपी गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ परजिनों ने मांगा मुआवजा और रखी 10 मांगे
इस मामले की जांच एसओजी से कराने, पीड़ित परिजन को सरकारी नौकरी इत्यादि मांगे प्रमुख परिजनों की और से रखी गई है।
Tags : Union Minister Arjunram Meghwal , BJP will fight from road, justice,Khajuwala,