बीकानेर। बीकानेर जिले के खाजूवाला (Khajuwala) में दलित युवती (Dalit Girl ) से रेप और हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए (Police constable) कांस्टेबल को सेवा से (dismissed) बर्खास्त कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक (SP) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि खाजूवाला मामले में (Rajasthan Police) पुलिस कांस्टेबल (Manoj Kumar) मनोज कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
पुलिस की जाचं में कांस्टेबल की इस मामले में लापरवाही को गंभीरता से माना गया और विभाग ने इसके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ जांच लंबित है। वहीं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन पर एसआईटी गठित कर दी है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में दोषी कोई भी किसी को छोड़ा नही जाएगा।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
Tags : dalit girl gang rape,Khajuwala News, Khajuwala Murder News,