बीकानेर। बीकानेर जिले (Bikaner) के खाजूवाला (Khajuwala) में दलित युवती (Dalit Girl) से दुष्कर्म, हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी के संबध में सूचना (information) देने वाले को पुलिस (Police) की और से 25 हजार रुपये (reward) का ईनाम देने की घोषणा की गई है।
आरोपी को पकड़ाने वाले को मिलेगा ईनाम
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने खाजूवाला में दलित युवती से दुष्कर्म हत्या के मामले में मुख्य आरोपी दिनेष बिश्नोई पुत्र ओम प्रकाष विश्नोई निवासी वार्ड नं 5, तावनिया कालोनी, खाजूवाला, जिला बीकानेर की सूचना देने पर 25 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक की और से राजस्थान पुलिस रेगुलेशन नियम 1965 की धारा 4.18 में प्रदत शक्तियों के अनुसार ईनाम देने की घोषणा की गई है।
#आरोपी की गिरफ्तारी पर 25000₹ का ईनाम घोषित ।#सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जावेगा।#RajasthanPolice #bikanerpolice @PoliceRajasthan @IgpBikaner pic.twitter.com/6rBkjnJwBp
— Bikaner Police (@Bikaner_Police) June 23, 2023
ये है दलित युवती से दुष्कर्म हत्या का मामला
बीकानेर जिले के खाजूवाला में दलित युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला मंगलवार को सामने आया। जिस पर पुलिस ने इस मामले में एक कांस्टेबल को सेवा से बर्खास्त किया है।
बीकानेर : दलित युवती से दुष्कर्म व हत्या के मामले में आरोपी की सूचना देने पर मिलेगा 25 हजार का ईनाम
Tags : Khajuwala, Police, Girl, Dalit,