बीकानेर। बीकानेर (Bikaner) वेटरनरी विश्वविद्यालय (Veterinary University) पैरा वेटरनरी शिक्षा निदेशालय (Directorate of Para Veterinary Education) की स्थापना करेगा। इसकी जानकारी वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने दी है।
वेटरनरी विश्वविद्यालय की 30वीं प्रबंध मंडल की बैठक को कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें विश्वविद्यालय शिक्षकों एवं कर्मचारियों हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुरानी पेंशन योजना लागू करने का अनुमोदन किया गया। प्रबन्ध मण्डल सदस्यों ने राज्य सरकार के सभी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए कर्मचारियों के भविष्य हितों एवं पेंशन विकल्पो को ध्यान रखते हुए उचित निर्णय लेने का सुझाव दिया।
पैरा वेटरनरी शिक्षा निदेशालय की स्थापना का प्रस्ताव
पैरा वेटरनरी शिक्षा निदेशालय की स्थापना के प्रस्ताव को भी बैठक में सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त बैठक में छात्र निधि कोष की राशि को विद्यार्थियों के सुविधा विस्तार हेतु समुचित उपयोग पर भी प्रबंध मण्डल द्वारा अनुमोदन किया गया।
बैठक में पांच पशु विज्ञान केन्द्रो के लिए स्वीकृत शैक्षणिक पदो के विषयवार विभाजन को भी बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में विश्वविद्यालय के संघटक पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों के लिए भवन, पद व अन्य सुविधाओं के सृजन के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव प्रस्तुत की जाने की अनुशंसा इस बैठक में की गई।
बैठक में शैक्षणिक व अशैक्षणिक वर्ग के रिक्त पदों पर चिंता व्यक्त की गई तथा राज्य सरकार से इन पदों की शीघ्र भर्ती हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने का अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रबन्ध मण्डल की गत बैठक की पालना रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय की कुलसचिव बिन्दु खत्री ने बैठक में एजेण्डे प्रस्तुत किये।
प्रबन्ध मण्डल की बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में प्रबंध मण्डल के सदस्य प्रो. ए.के. गहलोत, निदेशक मत्स्य विभाग प्रेमसुख बिश्नोई, डॉ. अमित नैण, प्रो. जे.बी. फोगाट, अशोक मोदी, कृष्णा सोलंकी, पुरखाराम डूडी, डॉ. एस.एन. पुरोहित, डॉ. विरेन्द्र नैत्रा, डॉ. गीता बेनीवाल, बी.एल. सर्वा, प्रो. ए.पी. सिंह एवं प्रो. राजेश कुमार धूड़िया उपस्थित रहे।
Tags : Bikaner Veterinary University, Directorate of Para Veterinary Education, Para Veterinary Education,