बीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय (Veterinary University) की बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच. परीक्षा 2020 (bvsc and ah exam 2020) के प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के परिणाम (Result)सोमवार को घोषित किया गया।
वेटरनरी विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू ने बताया कि प्रथम वर्ष परीक्षा 2020 की वरीयता सूची में वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर की आशमा तंवर ने पहला स्थान प्राप्त किया। महात्मा ज्योतिबा फुले वेटरनरी कॉलेज, चौमूं के सेहजदीप सिंह द्वितीय और वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के दीपेश कुमार डाबी तीसरे स्थान पर रहे। वरीयता सूची में चौथे स्थान पर महात्मा ज्योतिबा फुले वेटरनरी कॉलेज के विलक्षण शर्मा और कोशतुभ शरण पांचवें स्थान पर रहे।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि द्वितीय वर्ष 2020 की परीक्षा में अकीनापल्ली सृजा ने वरीयता सूची में पहला और बांदी प्रीथी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुनीत गोयल तृतीय स्थान पर और अनिमा शर्मा और राथोड़ नन्दिनी ने क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान वरीयता सूची में प्राप्त किया है। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org पर देखा जा सकता है।
News Keywords : Veterinary University , Veterinary University results, bvsc and ah exam 2020 results, Bikaner Veterinary University, Rajasthan University Of Veterinary And Animal Sciences,