Bikaner News। वेटरनरी विश्वविद्यालय (Veterinary University) की स्नातक चतुर्थ वर्ष परीक्षा-2020 का (Result) परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया।
विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू ने बताया कि बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच. चतुर्थ वर्ष स्नातक परीक्षा-2020 की मेरिट में स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, जयपुर के योगेश डोकवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
मेरिट में दूसरे स्थान पर पीजीआईवीईआर., जयपुर के ही योगेश कुमार शर्मा रहें। मेरिट में तीसरा स्थान वेटरनरी काॅलेज, बीकानेर की आकांक्षा शर्मा ने प्राप्त किया। चैथे स्थान पर पीजीआईवीईआर., जयपुर की मीनू टोडवाल और पांचवें स्थान पर वेटरनरी काॅलेज, बीकानेर के रवि शर्मा रहे है।
परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है।