बीकानेर। राष्ट्रीय पशु पोषण और पशु कल्याण अकादमी द्वारा (Veterinary University ) वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रो. आर.के धूड़िया (Prof. RK Dhuria) को प्रतिष्ठित फैलो अवार्ड प्रदान (Fellow Award) किया गया। प्रो. धूड़िया वर्तमान में वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति के विशेषाधिकारी एवं निदेशक प्रसार शिक्षा है।
प्रो. धूड़िया को नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर (मध्य प्रदेश) (Nanaji Deshmukh Veterinary Science University) में “सतत् पशुधन उत्पादन के लिए समन्वित पोषण, स्वास्थ्य और विस्तार दृष्टिकोण“ विषय पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में पशु पोषण के क्षेत्र में विशेष कार्यों के तहत यह सम्मान प्रदान किया गया।
प्रो. धूड़िया को पशु पोषण के क्षेत्र में किये गए विशेष अनुसंधान व उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। इनके कई राष्ट्रीय अनुसंधान शोध पत्रिकाओं में शोध पत्र भी प्रकाशित हो चुके हैं। प्रो. धूड़िया इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में एक तकनीकी सत्र के चेयरमैन भी हैं।
देश की प्रतिष्ठित पशुपोषण एसोसिएशन, अखिल भारतीय पशु पोषण सोसाइटी और इण्डियन सोसाइटी फॉर एडवांसमेंट ऑफ केनाइन प्रैक्टिस द्वारा पूर्व में भी प्रो. धूड़िया को फैलो अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
Tags : Veterinary University Bikaner, Fellow honor, Prof. RK Dhuria,