-दलीप नोखवाल
Bikaner: Biting Retreat Parade on the border Tourism will increase : खाजूवाला/बीकानेर। भारत -पाकिस्तान अंर्तराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में (BSF) सीमा सुरक्षा बल की और से (border Tourism) बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए शुरु की जा रही बिटिंग रिट्रीट परेड (Biting Retreat Parade) से युवाओं में सेना के प्रति उत्साह बढ़ेगा।
Border Tourism in Bikaner : बीकानेर जिले में बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा
सीमा सुरक्षा बल की 114 बटालियन के समादेष्टा हेमन्त कुमार यादव ने बताया बीकानेर जिले में बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायत बैरियावाली खाजूवाला में बीएसएफ की बिटिंग रिट्रीट परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विकास कार्य का शिलान्यास किया।

BSF Program in Khajuwala : खाजूवाला की धरती पर यह ऐतिहासिक कार्यक्रम
सीमा सुरक्षा बल के समादेष्टा हेमन्त कुमार यादव ने बताया कि इस तरह परेड प्रदेश में गिनी चुनी जगह ही हो रही है परेड से सरहद पर बसे युवाओं में बीएसएफ के प्रति उत्साह बढ़ेगा एवं सीमा सुरक्षा बल के प्रयास से खाजूवाला की धरती पर यह ऐतिहासिक कार्यक्रम संभव होगा।
इस दौरान खाजूवाला पंचायत समिति प्रधान ममता बिरड़ा, पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेंद्र जोइया, खाजूवाला सरपंच अशोक फौजी की उपस्थिति में हुआ।

ग्राम विकास अधिकारी चंद्रकांत देपावत ने बताया कि खाजूवाला में इस नवाचार परेड पथ की स्वीकृत करने लिए संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, बीकानेर सेक्टर सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला परिषद सीईईओ नित्या का विशेष प्रयास एवं योगदान रहा है।

Jobs in Khajuwla Bikaner : खाजूवाला में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
द्वितीय कमान अधिकारी अरुण कुमार ध्यानी ने बताया कि इस बीटिंग रिट्रीट से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, सरपंच अशोक फौजी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल एवं पंचायती राज द्वारा उठाया गया यह कदम खाजूवाला को विकास की ओर ले जाएगा, खाजूवाला में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, इस अवसर पर विकास अधिकारी राजेंद्र जोइया ने सीमा सुरक्षा बल के इस ऐतिहासिक कदम से सरहद पर बसे लोगों को वाघा बॉर्डर की तरह परेड देखने को मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान शहीद ओम प्रकाश बिश्नोई एवं ओम प्रकाश सेन के परिवारजनों द्वारा भूमि पूजन कर नीवं रखी।
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, डिप्टी कमांडेंट प्रशान्त चैहान सहायक समादेष्टा एस.सामटे, सूबेदार मेजर नरेंद्र सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी जयप्रकाश सिंधी, पूर्व डायरेक्टर एडवोकेट प्रहलाद तिवारी, पूर्व वरिष्ठ अध्यापक पूनमचंद औझा, एडवोकेट जगसीर सिंह बड़वाल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष मोहरसिंह लेघा, लक्ष्मीनारायण तावनिया एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
More News : Border Tourism, Border, Rajasthan, BSF, Biting Retreat Parade,
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1