Anupgarh ADJ Saroj Choudhary died in road accident near Bikaner : बीकानेर। बीकानेर -खाजूवाला राजमार्ग (Bikaner -Khajuwala Highway) पर पूगल पुलिसथाना क्षेत्र में जालवाली के पास सोमवार को बोलेरो जीप (Bolero Jeep-Car Accidnet) व कार की आमने सामने भिड़ंत में एक महिला जज (ADJ Saroj Choudhary) की मौके पर ही (DIed) मौत हो गई। बोलेरो जीप सिंचाई विभाग की है।
जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एडीजे अपने निजी वाहन से आरडी 682 होते हुए बीकानेर जा रही थी।
जामसर पुलिसथानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि बीकानेर-खाजूवाला राजमार्ग पर सरकारी बोलेरो जीप व कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार में पीछे की सीट पर बैठी अनूपगढ़, श्रीगंगानगर की (ADJ Saroj Choudhary) एडीजे सरोज चौधरी (51) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दोनों वाहनों के चालक व सहायक अभियंता शंकर लाल गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे के बाद राजमार्ग (Bikaner-Khajuwala) पर लंबा जाम लग गया जिसे पूगल व जामसर की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। दोनों वाहनों को हादसे के बाद के्रेन की सहायता से हटाया गया। बोलेरो जीप व कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
पुलिस ने मृतका एडीजे (ADJ) का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
- बीकानेर : गर्मी के चलते नहर किनारे पेड़ों में लगी आग
- राजस्थान : थ्रू द डॉक्टर्स् लेंस फोटो प्रदर्शनी में डा.पवन सिंघल सहित 16 जनों को मिले पुस्कार
Tags : ADJ Died in Road Accident, Anupgarh ADJ Died in Road Accident, Saroj Choudhary, ADJ Saroj Choudhary, Accident,