बीकानेर। बीकानेर जिले के (Bajju Area) बज्जू क्षेत्र में (IGNP) इंदिरा गांधी नहर परियोजना के किनारे पर लगे पेड़ों व जंगल में रविवार दोपहर बाद (Fire) अचानक आग लग गई। अचानक लगी आग तीन किलोमीटर से अधिक इलाके में फैल चुकी है। वन विभाग, पुलिस प्रशासन की दमकल से आग पर काबू पाए जाने के प्रयास किए जा रहे है।
बज्जू पुलिसथानाधिकारी भूप सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के आरडी 923 से 931 के बीच आग लगी है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। यह आग तीन किलोमीटर से अधिक दूरी में फैल चुकी है।
इस आग की चपेट में एक हजार से अधिक पेड़ आ चुके है। जिनको नुकसान पहुंचा है। नहर के दोनों किनारों पर यह आग तेजी से फैलती जा रही है।
फायर बिग्रेड के कर्मचारी देर शाम तक आग बुझाने में लगे हुए है। इनके साथ स्थानीय लोग भी अपने साधनों से आग बुझाने का प्रयास कर रहें है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आग अधिक गर्मी के कारण लगी प्रतीत होती है। वन विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद है।