बीकानेर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) (Journalist association of Rajasthan) बीकानेर के तत्वावधान में बीकानेर (Bikaner) जिले के पत्रकारों (Journalist) का दल (Educational Tour) शैक्षणिक एवं संसद भवन भ्रमण के लिए सोमवार सुबह रवाना होगा।
बीकानेर से नई दिल्ली (Bikaner to New Delhi) के लिए रवानगी के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
पत्रकारों के दल के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारू व भवानी जोशी ने बताया कि शैक्षणिक एवं संसद भवन भ्रमण पर जिलेभर से पत्रकार जा रहे है। जार की ओर से पहली बार पत्रकारों का शैक्षणिक एवं संसद भवन भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है।
उन्होने बताया कि रवानगी से पूर्व रेलवे स्टेशन पर होने वाले समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, उरमूल डेयरी के चैयरमैन नोपाराम जाखड़, भीखाराम चांदमल समूह के प्रबंध निदेशक हरिराम अग्रवाल समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
Har Ghar Tiranga Campaign : रवानगी से पूर्व हर घर तिरंगा अभियान
रवानगी से पूर्व हर घर तिरंगा अभियान के तहत 94.3 मॉय एफएम की ओर से संक्षिप्त कार्यक्रम किया जाएगा। मॉय एफएम के आरजे मयूर तिरंगा अभियान का संयोजन करेंगे।
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Parliament, educational tour, Bikaner,