जयपुर। पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे द्वारा रंगिया मण्डल पर चांगसारी-आगियाठरी रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे पर ये रेल सेवा होगी प्रभावित
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं
1. गाडी संख्या 15632, गुवाहाटी-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 21.12.23 को गुवाहाटी से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग रंगिया-बरपेटारोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कामाख्या-गोवालपाडा टाउन-न्यू बंगाईगांव होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 15634, गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 23.12.23 को गुवाहाटी से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग रंगिया-बरपेटारोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कामाख्या-गोवालपाडा टाउन-न्यू बंगाईगांव होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 15624, कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 22.12.23 को कामाख्या से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग रंगिया-बरपेटारोड-बंगाईगांव के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कामाख्या-गोवालपाडा टाउन-न्यू बंगाईगांव होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो 23.12.23 से 26.12.23 तक डिब्रुगढ से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग रंगिया-बरपेटारोड- बंगाईगांव के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कामाख्या-गोवालपाडा टाउन-न्यू बंगाईगांव होकर संचालित होगी।
Tags : IRCTC, INDIAN RAILWAYS,