जयपुर। राधा स्वामी सत्संग मेले के अवसर पर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न रेलसेवाओं का श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 22.12.23 से 25.12.23 तक 01 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाएं 22.12.23 से 25.12.23 तक श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
1. गाडी संख्या 19813, कोटा-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा जो 21.12.23 व 23.12.23 को कोटा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 03.42 बजे आगमन व 03.43 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19814, हिसार-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा जो 22.12.23 व 24.12.23 को हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 01.15 बजे आगमन व 01.16 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 19807, कोटा-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा जो 22.12.23 व 24.12.23 को कोटा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 03.42 बजे आगमन व 03.43 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19808, हिसार-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा जो 21.12.23 व 23.12.23 को हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 01.15 बजे आगमन व 01.16 बजे प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 21.12.23 व 22.12.23 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 10.43 बजे आगमन व 10.44 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 22.12.23 व 23.12.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 18.03 बजे आगमन व 18.04 बजे प्रस्थान करेगी।
Shani Dev ke Upay : शनिवार के दिन ये 5 काम मत करना, वरना लग जाएगी शनि की साढ़ेसाती
4. गाडी संख्या 22982, श्रीगंगानगर-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा जो 21.12.23, 22.12.23 व 24.12.23 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेषन पर 05.47 बजे आगमन व 05.48 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22981, कोटा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 22.12.23, 23.12.23 व 25.12.23 को कोटा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 20.30 बजे आगमन व 20.31 बजे प्रस्थान करेगी।
5. गाडी संख्या 22998, श्रीगंगानगर-झालावाड सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 23.12.23 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.47 बजे आगमन व 05.48 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22997, झालावाड सिटी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 24.12.23 को झालावाड सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 20.30 बजे आगमन व 20.31 बजे प्रस्थान करेगी।
6. गाडी संख्या 12465, इंदौर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 22.12.23 से 25.12.23 तक इंदौर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 15.58 बजे आगमन व 15.59 बजे प्रस्थान करेगी।
7. गाडी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 23.12.23 को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 08.06 बजे आगमन व 08.07 बजे प्रस्थान करेगी।
8. गाडी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 24.12.23 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 08.06 बजे आगमन व 08.07 बजे प्रस्थान करेगी।
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
Tags : Radha Swami Satsang , Radha Swami Satsang fair, Sheosinghpura Padampura station, Radha Swami, Indian Railway